---विज्ञापन---

CM जगन रेड्डी ने किया ऐलान, बोले- अब विशाखापत्तनम होगी आंध्र प्रदेश की नई राजधानी

विजयवाड़ा। आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy) ने मंगलवार को विशाखापत्तनम (Vishakhapatnam) को आंध्र प्रदेश की नई राजधानी (New Capital City) के रूप में घोषित किया। रेड्डी ने आज राष्ट्रीय राजधानी में अंतरराष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की। CM बोले- अब यहीं से होगा […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 1, 2023 12:51
Share :

विजयवाड़ा। आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy) ने मंगलवार को विशाखापत्तनम (Vishakhapatnam) को आंध्र प्रदेश की नई राजधानी (New Capital City) के रूप में घोषित किया। रेड्डी ने आज राष्ट्रीय राजधानी में अंतरराष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की।

CM बोले- अब यहीं से होगा शासन

जानकारी के मुताबिक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि वह आने वाले दिनों में विशाखापत्तनम से राज्य का शासन शुरू करेंगे। सीएम ने कहा कि यहां मैं आपको विशाखापत्तनम में आमंत्रित कर रहा हूं, जो आने वाले दिनों में हमारी राजधानी बनने जा रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएभारत ने पेशावर मस्जिद विस्फोट में जनहानि पर शोक व्यक्त किया, मरने वालों का आंकड़ा 100 के करीब

3-4 मार्च को होगी शिखर सम्मेलन

आने वाले महीनों में मैं खुद विशाखापत्तनम शिफ्ट हो जाऊंगा। हम 3 और 4 मार्च को विशाखापत्तनम में इस वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस मौके पर आप सभी को व्यक्तिगत रूप से विशाखापत्तनम में शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करता हूं।

और पढ़िए आसाराम को उम्रकैद की सजा, सूरत की महिला से किया था दुष्कर्म

आप आएं और अपने साथियों को भी लाएं

कहा कि आप सभी से अनुरोध करता हूं कि न केवल आप ही वहां आए, बल्कि देश और विदेश में बैठे अपने साथियों को भी लेकर आएं। हमसे मिलें और देखें कि कितना आसान है हमारे राज्य आंध्र प्रदेश में व्यापार करना है।

राज्यपाल और पूरी विधायिका यहीं से चलेगी

सीएम रेड्डी ने कहा कि विशाखापत्तनम जिसे विजाग के नाम से भी जाना जाता है। राज्यपाल के निवास के रूप में भी काम करेगा। उन्होंने कहा कि अब अमरावती से विधायिका संचालित होगी।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 31, 2023 03:34 PM
संबंधित खबरें