नई दिल्ली: आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। आसाराम को बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई है। गुजरात के सेशन कोर्ट ने आसाराम को सोमवार को दोषी करार दिया था। इसके पहले भी आसाराम एक बलात्कार के केस में उम्रकैद की सजा काट रहा है।
जोधपुर जेल में बंद है बंद है आसाराम
बता दें कि आसाराम बापू फिलहाल जोधपुर जेल में बंद है, जहां वह एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। केस की बात करें तो 2 बहनो ने आसाराम और उसके बेटे के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया था. जिसमें छोटी बहन के आरोप पर नारायण साई को आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है।
गांधीनगर की सेशन कोर्ट ने साल 2013 में एक महिला से दुष्कर्म के मामले में आसाराम बापू को दोषी ठहराया। आसाराम बापू ने साल 2001 से 2006 के बीच महिला शिष्या के अहमदाबाद के मोटेरा स्थित आश्रम में रहने के दौरान कई बार दुष्कर्म किया था। पीड़ित महिला की शिकायत में कहा गया था कि आसाराम ने उसके साथ कई बार रेप किया।
महिला शिष्या के साथ किया दुष्कर्म
पीडिता महिला ने बताया था कि आसाराम ने हाथ-पैर धोकर उसे कमरे के अंदर बुलाया और बाद में एक कटोरी घी मंगवाकर उसके सिर की मालिश की। मालिश करने के दौरान आसाराम ने पीड़ित महिला के साथ जबरदस्ती शुरू कर दी। आसाराम ने कहा- जितना जल्द समर्पण करोगी उतना आगे बढ़ोगी। जिस पर महिला ने वहां से भागने की कोशिश की। दुष्कर्म करने के बाद उसने अननेचुरल सेक्स भी किया। इसके बाद धमकी देकर वहां से चले जाने को कहा।