---विज्ञापन---

देश

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 8 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने की ये घोषणा

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां कोटावुराटला मंडल के कैलासपट्टनम की एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 13, 2025 22:14
Fire Broke out at Anakapalli Fireworks Manufacturing
सांकेतिक तस्वीर।

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार को विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में फैक्ट्री में काम करने वाले 8 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वहां पर 30 से अधिक मजदूर मौजूद थे। घटना अनकापल्ली जिले के कोटावुराटला में हुई है। आंध्रप्रदेश की गृह मंत्री अनिता वंगलापुडी ने इस घटना की पुष्टि की है। गृह मंत्री अनिता वंगलापुडी ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई है।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने आर्थिक मदद की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैक्ट्री में हुए विस्फोट में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक फैक्ट्री दुर्घटना में लोगों की मौत से ‘बहुत दुखी’ हैं। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की। पीएमओ ने एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी के हवाले से लिखा, ‘आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक फैक्ट्री दुर्घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’

गृह मंत्री अनिता ने दिए ये निर्देश

इस घटना पर राज्य की गृह मंत्री अनिता लगातार नजर बनाए हुए हैं। गृह मंत्री ने इस हादसे में घायल सभी मजदूरों को बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस हादसे में मृत और घायल मजदूरों को आर्थिक सहायता देने का भी भरोसा दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायलों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

धमाके से गिरी फैक्ट्री की छत

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने पर सीएम चंद्र बाबू नायडू ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात की और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक घटना की वजह सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में काम चल रहा था। इसी दौरान फैक्ट्री में रखे बारूद के ढेर में आग लग गई और धमाके होने लगे। इससे फैक्ट्री की छत गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो और लोगों की मौत हो गई।

सीएम ने हादसे पर जताया दुख

आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने अनकापल्ली जिले के कोटावुराटला में एक पटाखा निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में 8 मजदूरों की मौत पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने घटना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और राज्य की गृह मंत्री अनिता वंगलापुडी से फोन पर बात की। सीएम ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा मिले। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ितों के परिवारों का समर्थन करेगी और उनसे मजबूत बने रहने का आग्रह किया। उन्होंने अधिकारियों को घटना की गहन जांच करने और उन्हें एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 13, 2025 04:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें