---विज्ञापन---

देश

एअर इंडिया की फ्लाइट कैंसिल, बर्मिंघम में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, अमृतसर से भरी थी उड़ान

Air India Flight Cancel: एअर इंडिया की फ्लाइट बर्मिंघम से अमृतसर नहीं लौटेगी, क्योंकि रिटर्न फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है. विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण फ्लाइट रद्द करने का फैसला किया गया. बताया जा रहा है कि उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खामी का पता चला और पायलट से बात करके एयरलाइंस अधिकारियों ने फ्लाइट को कैंसिल कर दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 5, 2025 12:25
Air India Flight | Amritsar to Bermingham | Emergency Landing
एअर इंडिया ने यात्रियों को दूसरी फ्लाइट या रिफंड ऑफर किया है.

Air India Flight Update: एअर इंडिया की अमृतसर से बर्मिंघम गई फ्लाइट की वापसी रद्द हो गई है. फ्लाइट वापसी के लिए उड़ान भरने ही वाली थी कि ऐन मौके पर प्लेन के अंदर लाइट गुल हो गई. जांच करने पर पता चला कि इलेक्ट्रिक सप्लाई फेल हो गई है, जिसके चलते फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. पायलटों ने भी सूझ-बूझ दिखाते हुए प्लेन का RAT सिस्टम ऑन कर दिया और इमरजेंसी लैंडिंग की घोषणा कर दी, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं.

फ्लाइट AI-117 की गई है मौके पर कैंसिल

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करके बताया कि 4 अक्टूबर 2025 को बर्मिंघम से अमृतसर आ रही फ्लाइट AI-117 कैंसिल की गई है. क्योंकि पायलटों को अचानक प्लेन का रैम एयर टर्बाइन (RAT) एक्टिव करना पड़ा. प्लेन के सभी इलेक्ट्रिक और हाइड्रोलिक पैरामीटर नॉर्मल हैं, लेकिन बर्मिंघम एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराकर उसके जांच के लिए भेज दिया गया है. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी फ्लाइट या रिफंड का ऑफर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: एअर इंडिया की फ्लाइट में हड़कंप मचा, अचानक उतारे गए सभी यात्री, दुबई से दिल्ली आना था प्लेन

---विज्ञापन---

पावर यूनिट बंद होने पर एक्टिव होता RAT

बता दें कि रैम एयर टर्बाइन (Ram Air Turbine) प्लेन के अंदर इमरजेंसी इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई इंस्ट्रूमेंट है, जिसे इमरजेंसी में प्लेन के इलेक्ट्रिकल सिस्टम को एक्टिव करने के लिए डिप्लॉय किया जाता है, लेकिन ऐसा तब किया जाता है, जब प्लेन का मेन इंजन और पावर यूनिट (APU) काम करना बंद कर दे. बर्मिंघम से अमृतसर आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में भी पावर यूनिट (APU) बंद हो गई थी, जिसके चलते RAT सिस्टम एक्टिव करना पड़ गया था और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट में हंगामा, यात्री ने की कॉकपिट में घुसने की कोशिश

एअर इंडिया फ्लाइट को लेकर अन्य अपडेट

बता दें कि एअर इंडिया एयरलाइंस ने पिछले दिनों फ्लाइट्स को लेकर कई फैसले किए हैं. एयरलाइंस ने गत 1 अक्टूबर 2025 को फिलीपींस के लिए भारत से पहली नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू की थी. 26 अक्टूबर 2025 से एअर इंडिया की डोमेस्टिक फ्लाइट्स दिल्ली के टर्मिनल-1 और टर्मिनल-2 पर शिफ्ट हो गईं. करीब 60 फ्लाइट्स टर्मिनल-2 पर आएंगी. वहीं लंदन के लिए जाने वाली एअर इंडिया की डेली फ्लाइट्स की संख्या भी 26 अक्टूबर 2025 से बढ़ाकर 4 कर दी गई है.

First published on: Oct 05, 2025 11:39 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.