Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह आज कर्नाटक में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ और बेलागवी में पार्टी की ओर से आयोजित एक रोड शो में भाग लेंगे। इसके अलावा अमित शाह बेलगावी जिले के कित्तूर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
Union HM & BJP leader Amit Shah to attend various events & take part in a roadshow organised by the party in Karnataka's Hubballi-Dharwad & Belagavi today.
---विज्ञापन---During his visit, HM Shah will also address a public meeting in Kittur Assembly constituency of Belagavi dist
(File pic) pic.twitter.com/gOhuqG2ubh
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 28, 2023
और पढ़िए – कमल हसन की राजनीतिक पार्टी की वेबसाइट हैक, कांग्रेस में विलय की खबर हुई पोस्ट
अप्रैल के मध्य या मई की शुरुआत में विधानसभा चुनाव की संभावना
बता दें कि कर्नाटक में इस साल अप्रैल के मध्य या मई की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। गृह मंत्री शनिवार को धारवाड़ के कुंडगोल क्षेत्र में ब्रह्म देवरा मंदिर के पास रोड शो में भाग लेंगे। इसके बाद वे जनसभा में भी भाग लेंगे। कहा जा रहा है कि दोनों कार्यक्रम शनिवार शाम को आयोजित किए जाएंगे।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राज्य के हुबली शहर के केएलई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सुबह 10.30 बजे बीवी भूमराड्डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्लेटिनम जयंती समारोह में भाग लेंगे। मंत्री कर्नाटक के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित शहर धारवाड़ में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) में दोपहर के आसपास राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (कर्नाटक परिसर) की आधारशिला भी रखेंगे।
और पढ़िए – उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ बोले- ‘सनातन’ हमारा राष्ट्रीय धर्म; कांग्रेस नेता ने कहा- मतलब…
शाह धारवाड़ के कुंडगोल में शंबुलिंगेश्वर मंदिर में भी पूजा करेंगे और शनिवार दोपहर क्षेत्र में श्री बसवन्ना देवरा मठ जाएंगे। गृह मंत्री की कर्नाटक यात्रा का आयोजन ऐसे समय में किया गया है जब इस साल यहां छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा सहित आठ अन्य राज्यों के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं। इन विधानसभा चुनावों को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल बताया जा रहा है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें