Ajit Pawar Faction relaxed For NCP Split Decision, मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कुल 16 विधायकों के आयोग्य वाले मामले में शिंदे के पक्ष में अपना फैसला सुनाया। शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट (UBT) ने सीएम शिंदे सहित 16 विधायकों को अपात्र करने की मांग की थी, जिसे अध्यक्ष राहुल ने नकार दिया। इस फैसले के बाद एनसीपी अजीत गुट राहत महसूस कर रहा है। एक महीने के भीतर एनसीपी में हुई टूट पर विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से फैसला सुनाया जा सकता है। शिवसेना में हुई टूट पर नतीजा आने के बाद एक महीने के भीतर एनसीपी में हुई टूट पर फ़ैसला देने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है।
एनसीपी पर होगी जल्द ही सुनवाई
जल्द ही एनसीपी के शरद पवार और अजित पवार गुट ने एक दूसरे के विधायकों को अपात्र करने को लेकर पहले से ही अध्यक्ष के पास याचिका दायर कर दी है। इस पर जल्द ही सुनवाई होगी। शिवसेना में हुई टूट पर फैसला सुनाते वक्त अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने पार्टी की बागदौर किसके पास है? इसका निरीक्षण करते हुए विधानमंडल के बहुमत के आधार पर फैसला लिया। एनसीपी में हुई टूट के बाद विधिमंडल में अजीत पवार गुट के पास बहुमत है। 53 में से 40 से भी ज्यादा विधायक मौजूदा समय में अजीत पवार के साथ हैं।
यह भी पढ़ें: ‘अगर हमारा संविधान गलत है तो हमारे विधायकों…’ स्पीकर पर बरसे Shiv Sena UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे
एनसीपी का व्हिप कौन?
शिवसेना के व्हिप को लेकर हंगामा हुआ था। भरत गोगावले या सुनील प्रभु इन दोनों में से किसका आदेश कानूनी है। इस पर माथापच्ची देखने को मिली थी, लेकिन एनसीपी में यह विवाद नहीं है, क्योंकि एनसीपी के विधिमंडल में व्हिप के तौर पर अनिल पाटिल हैं। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय चुनाव आयोग में एनसीपी किसकी और चुनाव चिन्ह किसका, इसे लेकर सुनवाई पूरी हो चुकी है, जिस पर जल्द ही फैसला आ सकता है।