Asaduddin Owaisi v/s Rahul Gandhi: AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दी है। ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं, इसके साथ ही कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेसी सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। राहुल गांधी मेरे सामने मैदान में आइए और मेरे खिलाफ चुनाव लड़िए, मैं तैयार हूं। बता दें कि राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं।
कांग्रेस ने किया पलटवार
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के राहुल गांधी को चुनौती देने वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आप किसी और को चुनौती दें, सर्वेक्षण बताते हैं कि राहुल गांधी की लोकप्रियता 28 से 30% है। आप किसी भी गैर मुस्लिम सीट से लड़ सकते हैं। दरअसल, ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।
यह भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में छात्र को थप्पड़ मारने और विवादित टिप्पणी का मामला गहराया, SC ने दर्ज FIR पर खड़े किए सवाल
क्या कहा था राहुल ने
तेलंगाना के तुक्कुगुडा में विजयभेरी सभा को संबोधित करते हुएए राहुल गांधी ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी, भारत राष्ट्र समिति और एआईएमआईएम दक्षिणी राज्य में एकजुट होकर काम कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी इस तिकड़ी के खिलाफ लड़ रही है। इस साल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हैं। जीतने के लिए कांग्रेस और आईएमआईएम दोनों पार्टियां आमने-सामने हैं।