---विज्ञापन---

देश

कांग्रेस ने जारी की पीएम मोदी की नई AI वीडियो, मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ दिखाई बातचीत

पिछले एआई वीडियो पर कई विवाद के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर पीएम मोदी की एआई वीडियो जारी की है। इस बार वीडियो में पीएम मोदी और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की बातचीत दिखाई गई है। देखिए पूरी वीडियो...

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 22, 2025 15:01
कांग्रेस ने जारी की पीएम मोदी की नई AI वीडियो

कई विवादों के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी का एक और AI वीडियो जारी किया है। इसमें पीएम मोदी और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बीच बातचीत दिखाई गई है। वीडियो में पीएम मोदी ज्ञानेश कुमार से पूछ रहे हैं कि राहुल गांधी इतने खुलासे कैसे कर रहे हैं। वीडियो 44 सेकंड का है। कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट को शेयर किया।
हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस राहुल गांधी ने खुलासा किया था कि उन्हें चुनाव आयोग के अंदर से मदद मिल रही है। इसकी काफी चर्चा हुई थी कि कौन वोट चोरी जैसे खुलासा करने में राहुल गांधी की मदद कर रहा है। वीडियो में पीएम मोदी ज्ञानेश कुमार से यही पूछते हैं तो ज्ञाने कुमार स्तब्ध रह जाते हैं।

वीडियो में मोदी को बताया मालिक

वीडियो में मुख्य चुनाव आयुक्त पीएम मोदी को मालिक कहकर संबोधित कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मोदी ने कहा कि तुमने जो मांगा वो दिया, फिर ये राहुल गांधी रोज नए खुलासे कर रहा है। इस सवाल पर ज्ञानेश कुमार पीएम मोदी को मालिक संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि मालिक, मुझे नहीं पता कि ये सब कैसे हो रहा है। तभी कमरे में एक व्यक्ति कहता हुआ आता है कि मालिक ये देखो और रिमोट से टीवी ऑन कर देता है। टीवी में राहुल गांधी बोलते हैं कि मोदी जी समझते हैं कि सब बिकाऊ हैं, लेकिन आज भी कई ईमानदार लोग लोकतंत्र बचाना चाहते हैं। चुनाव आयोग में भी कुछ लोग हमारी मदद कर रहे हैं। यह देखकर पीएम मोदी चौंक जाते हैं और ज्ञानेश कुमार की तरफ देखते हैं। इतने में ज्ञानेश कुमार गायब हो जाते हैं।

---विज्ञापन---

‘हाइड्रोजन बम आएगा तो…;

पीएम मोदी के दफ्तर से ज्ञानेश कुमार भागते हुए निकलते हैं। दौड़ते दौड़ते कह रहे हैं कि मुझे लगता था कि अपने स्टॉफ को दबाव में लाकर मोदी जी का खेल रच दूंगा। लेकिन कुछ लोगों ने मेरी लंका लगवा दी। अब हाईड्रोजन बम आएगा। तो मैं मुंह दिखाने लायक नहीं रहूंगा।

---विज्ञापन---

पिछली वीडियो पर हाईकोर्ट ने लिया था संज्ञान

कांग्रेस ने गत 10 सितंबर को पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां की एआई वीडियो बनाई थी। इसमें पीएम की मां उनके सपने में आकर बिहार चुनाव में नाम का दुरुपयोग पर मोदी को फटकार लगाती दिख रही हैं। वोट चोरी पर भी बात करती हैं। इस वीडियो का बीजेपी ने काफी विरोध किया था। बाद में पटना हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर वीडियो हटाने के लिए कांग्रेस को नोटिस जारी किया था।

यह भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, पीएम मोदी और मां की AI वीडियो हटाने का दिया निर्देश

First published on: Sep 22, 2025 02:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.