---विज्ञापन---

पाकिस्तान गई अंजू को सताई बच्चों की याद, ले लिया ये बड़ा फैसला

Anju Will Come To India From Pakistan: पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान में अपने प्रेमी के लिए गई अंजू वापस भारत आ रही है। न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि 34 वर्षीय भारतीय अंजू जो शादी करने के लिए पाकिस्तान के एक गांव में गई थी, उसने साझा किया है […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 17, 2023 22:39
Share :
Pakistan News, Anju Love Story, Anju Pakistan, Nasrullah Anju Love Story

Anju Will Come To India From Pakistan: पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान में अपने प्रेमी के लिए गई अंजू वापस भारत आ रही है। न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि 34 वर्षीय भारतीय अंजू जो शादी करने के लिए पाकिस्तान के एक गांव में गई थी, उसने साझा किया है कि मानसिक परेशानी और अपने दो बच्चों की याद में अगले महीने भारत लौट सकती है।

इसी साल 25 जुलाई को की थी नसरुल्लाह से शादी

न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार अंजू, जो अब इस्लाम धर्म अपनाने के बाद फातिमा हो गई है, ने 25 जुलाई को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में अपने 29 साल के प्रेमी नसरुल्लाह से शादी कर ली थी। जांच में सामने आया था कि वो साल 2019 में फेसबुक पाकिस्तानी युवक से जुड़ी थी।

---विज्ञापन---

राजस्थान में है पहला पति और दोनों बच्चे

उसके पति नसरुल्लाह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को फोन पर बताया कि फातिमा (अंजू) अगले महीने भारत लौट रही हैं। उसने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान है और अपने बच्चों को काफी याद कर रही है। उसके पास वापस जाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। बताया गया है कि अंजू की पहली शादी राजस्थान में अरविंद के साथ हुई थी। उनकी एक 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है।

दस्तावेज पूरे होने का है इंतजार

नसरुल्लाह ने उनकी मानसिक परेशानी के लिए चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि उनके लिए अपने बच्चों से मिलने के लिए अपने देश (भारत) जाना ही बेहतर है। उसने कहा कि एक बार पाकिस्तान में दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद वह संभवतः अगले महीने भारत लौट सकती है।

---विज्ञापन---

शादी के बाद पहली बार गई थी पेशावर

रिपोर्ट में कहा गया है कि अंजू और नसरुल्लाह ने हाल ही में शादी के बाद पहली बार पेशावर का दौरा किया था। अपनी यात्रा के दौरान अंजू ने पेशावर में दिलीप कुमार और शाहरुख खान जैसे दिग्गज भारतीय फिल्म अभिनेताओं के पैतृक घरों को देखने की इच्छा व्यक्त की थी। इस दौरान अंजू ने पाकिस्तान में मिली अप्रत्याशित प्रसिद्धि के लिए सराहना भी साझा की।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 17, 2023 10:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें