Pankaj Tripathi: चुनाव आयोग (ECI) ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को अपना ‘नेशनल आइकन’ बनाने की घोषणा की है। इससे पहले पंकज त्रिपाठी बिहार के ‘स्टेट आइकॉन’ थे। चुनाव आयोग ने एक ट्वीट में कहा, “ECI ने मतदाता जागरूकता के लिए आकाशवाणी के सहयोग से रेडियो सीरीज मतडेटा जंक्शन लॉन्च किया है। इस दौरान पंकज त्रिपाठी को राष्ट्रीय आइकॉन घोषित किया जाता है।”
अभी पढ़ें – पूर्व राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का सम्पूर्ण जीवन समाज के कल्याण में समर्पित रहा
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि ऑल इंडिया रेडियो के सहयोग से निर्मित कार्यक्रम मतदाता जंक्शन देश भर के मतदाताओं से जुड़ने का एक मजबूत मंच होगा। कार्यक्रम मनोरंजन विशेष रूप से शहरी मतदाताओं में वोटिंग की उदासीनता को दूर करने में मदद करेगा। इस दौरान श्रोताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, प्रलोभन मुक्त चुनावों के संचालन और प्रक्रियाओं के बारे में बताया जाएगा।
ECI launches Radio series – #MatdataJunction in collaboration with @AkashvaniAIR for voter awareness.
---विज्ञापन---Actor & State Icon Shri @TripathiiPankaj declared ECI’s National Icon.https://t.co/TrkhdS5uaZ https://t.co/LWN9iwGeuo pic.twitter.com/pwWvkxHrKG
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 3, 2022
इस बीच मिर्जापुर वेब सीरीज के अभिनेता ने पहली बार मतदाता बनने की अपनी यादों के बारे में बताया। उन्होंने देश के युवाओं से अपनी लोकतांत्रिक पसंद और उनकी आवाज सुनने के लिए चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया।
अभी पढ़ें – मैसूर पहुंची सोनिया गांधी, भारत जोड़ो यात्रा में होंगी शामिल
बता दें कि ‘मतदाता जंक्शन: हर वोटर का अपना स्टेशन’ ऑल इंडिया रेडियो का 15 मिनट का कार्यक्रम होगा और हर शुक्रवार को शाम 7-9 बजे के दौरान ऑल इंडिया रेडियो नेटवर्क पर 25 एफएम स्टेशनों, 4 एफएम गोल्ड स्टेशनों को कवर करते हुए प्रसारित किया जाएगा।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें