Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे हैं. अपनी रूस यात्रा के दौरान उन्होंने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने SCO की बैठक में भी भाग लिया. वहीं विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी मुलाकात की है.
Aaj ki Taaza Khabar News Updates: आज 18 नवंबर 2025 दिन मंगलवार है और आज की प्रमुख खबर अलसुबह अरुणाचल प्रदेश में आया भूकंप है, जिसकी तीव्रता 3.6 रही. इसे अलावा आज सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश के 69000 शिक्षकों की भर्ती मामले में आरक्षण मामले में सुनवाई होगी. जनसुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर आज बिहार में चुनावी हार को लेकर सुबह करीब 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
वहीं आज चुनाव आयोग की टीम SIR की प्रगति की समीक्षा करने के लिए बंगाल का दौरा करेगी. इधर, कांग्रेस ने भी आज SIR को लेकर 12 राज्यों के प्रभारियों की बैठक बुलाई है. इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया से जुड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: सीएम नीतीश ने बेटे निशांत भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गांधी मैदान जाएंगे. निशांत ने पिता नीतीश कुमार एक बार फिर से शपथ लेने को लेकर कहा कि 'जनता का आश्रीवाद है. एनडीए गठबंधन के सभी सहयोगियों को मैं बधाई देता हूं. शपथ ग्रहण में हमारी खुशी में सभी लोग शामिल होने के लिए आ रहे हैं. एनडीए ने बहुत काम किया. जनता ने आशीर्वाद के रूप में NDA को जिताया है. मैं भी शपथ ग्रहण समारोह में जाऊंगा.
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: पंजाब में मंगलवार को राज्य के 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि '20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. नीतीश कुमार की ऐतिहासिक जीत के बाद एनडीए सरकार बना रही है. प्रधानमंत्री यहां रहेंगे. कई मुख्यमंत्री भी आएंगे. एनडीए-भाजपा के नेता, सांसद, पदाधिकारी और विधायक आएंगे. यह एक उत्साहपूर्ण शपथ ग्रहण समारोह है. बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी, पटना डीएम, राज्य प्रभारी, एनडीए के नेता सभी यहां हैं और सुझाव दे रहे हैं. लेकिन यह सरकार का कार्यक्रम है. लाखों लोग भी इस कार्यक्रम में आएंगे. महिलाएं भी आएंगी। हमारी कोशिश होगी कि सभी लोग बिना किसी असुविधा के समारोह देख सकें."
#watch | Patna, Bihar: BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "Swearing-in ceremony will be held on 20th November. After the historic victory of Nitish Kumar, NDA is forming the Government. PM will be here. Several CMs will also come. NDA-BJP leaders, MPs, officer bearers and MLAs will… pic.twitter.com/113vmxEaZw
— ANI (@ANI) November 18, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार शाम को चानक गांधी मैदान पहुंच गए. उन्होंने गांधी मैदान में 20 नवम्बर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियो का जायजा लेने के लिए नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और अधिकारियो के साथ पूरी तैयारियो का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ मुख्य सचिव और अन्य अधिकारी भी थे.
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: किरण रिजिजू के इस बयान पर कि "ज़्यादातर कांग्रेसी नेता कह रहे हैं कि SIR का मुद्दा उठाकर राहुल गांधी ने कांग्रेस की दुर्गति कर दी," कांग्रेस नेता पवन खेड़ा कहते हैं, "किरण रिजिजू अच्छी तरह जानते हैं कि भाजपा के ज़्यादातर नेता प्रधानमंत्री मोदी के बारे में क्या सोचते हैं और 'वोट चोरी' कैसे होती है. इस बारे में ज़्यादातर नेता क्या कहते हैं." इस दौरान दिल्ली आतंकी विस्फोट के मुख्य आरोपी के एक वीडियो पर, वे कहते हैं, "हमें जांच पूरी होने का इंतज़ार करना चाहिएं. एक ज़िम्मेदार राजनीतिक दल होने के नाते, मुझे नहीं लगता कि जब एक सक्रिय जांच चल रही है, तो हमें इस पर कोई टिप्पणी करने की ज़रूरत है."
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'यह विकास और नीतीश जी और मोदी जी में विश्वास की जीत है'
#watch | Patna | On NDA's victory in Bihar polls, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "...This is a victory of development, faith in Nitish ji and Modi ji..." pic.twitter.com/J8WFuMMwJX
— ANI (@ANI) November 18, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: दिल्ली ब्लास्ट: के मामले में जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किए गए आरोपी जसीर को कोर्ट ने सुनवाई के बाद NIA की 10 दिनों की रिमांड को मंजूर कर लिया है.
केरल सरकार ने केरल में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया को चुनौती दी है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. सरकार की मांग SIR को स्थगित करने की है.
बांग्लादेश की युनूस खान की अंतरिम सरकार ने मीडिया को शेख हसीना का बयान प्रकाशित करने पर चेतावनी दी है. सरकार ने बयान प्रकाशित करने को लेकर मीडिया से जवाब मांगा है. शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध करने का दोषी माना गया है और इंटरनेटर क्राइम ट्रिब्यूनल ने सजा-ए-मौत दी है. लेकिन सजा मिलने के बाद शेख हसीना ने प्रतिक्रिया व्यक्त की तो बांग्लादेशी मीडिया ने उस बयान को प्रकाशित किया, जिसके चलते उन्हें चेतावनी दी गई.
बिहार की नई सरकार बनाने के लिए NDA विधायक दल की बैठक कल बुलाई गई है. बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि कल बुधवार को बीजेपी के विधायक दल की बैठक है और फिर NDA के विधायक दल की बैठक होगी. पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसमें प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. इसमें सभी आम मतदाताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है. करीब 2 से 3 लाख लोगों की ऐतिहासिक उपस्थिति यहां दर्ज होगी.
राम मंदिर अयोध्या में रामलला के दर्शन करने का समय बदल गया है. शीत ऋतु के चलते समय में बदलाव किया गया है और नए नियम के अनुसारआज से श्रद्धालुओं को सुबह 7 बजे से रामलला के दर्शन होंगे. दर्शन पूजन रात 9 बजे तक जारी रहेगा. रामलला की आरती के समय में भी बदलाव किया गया है.
आंध्र प्रदेश में टॉप नक्सली कमांडर माड़वी हिडमा नामक एक करोड़ का इनामी मारा गया है. उसकी पत्नी समेत 4 खूंखार अन्य नक्सली भी मारे गए हैं. आंध्र प्रदेश की सीमा से लगे मरेडपल्ली के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई. छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के कई नक्सली हमले में नक्सली कमांडर वांछित था, जिन्होंने 26 से जायदा नक्सली हमले किए थे. कांग्रेस नेताओं और CRPF जवानों की हत्या का आरोप भी नक्सलियों पर था.
दिल्ली धमाका मामले में जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार दानिश को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. आतंकी उमर के बाद दानिश दिल्ली ब्लास्ट मामले की अहम कड़ी है, जो उमर के संपर्क में था. आत्मघाती हमले से लेकर बड़े आतंकी हमले ड्रोन के जरिए हमास जैसा हमला करने में यह सक्षम है. आज कोर्ट में पेश करके एजेंसी उसकी कस्टडी मांगेगी और मामले में पूछताछ करेगी.
जेडीयू नेता संजय झा और ललन सिंह कल रात दिल्ली पहुंचे. आज वे दोनों जे.पी. नड्डा और अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं, वहीं मीटिंग में कैबिनेट मंत्रियों के नाम और स्पीकर पद को लेकर अहम चर्चा होने की उम्मीद है.
दिल्ली कार धमाके की जांच का मुख्य केंद्र फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के दिल्ली ऑफिस पर ईडी की रेड पड़ी है. यूनिवर्सिटी के ओखला (दिल्ली) स्थित ऑफिस में आज सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी की टीमें पहुंची और आरोपी डॉक्टरों से जुड़े दस्तावेज खंगाले. यूनिवर्सिटी को चलाने के लिए होने वाली फंडिंग की जांच भी ED करेगी.
कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार और ‘वोट चोरी’ के मुद्दे के बीच मंगलवार को उन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभारियों, राज्य इकाई प्रमुखों, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं और सचिवों की समीक्षा बैठक बुलाई है.
भारत के अरुणाचल प्रदेश में आज भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 रही. भूकंप अलसुबह करीब 2 बजकर 7 मिनट पर आया, जब लोग नींद के आगोश में थे, वहीं क्योंकि भूकंप के हल्के झटके लगे, इसलिए किसी तरह की पेनिक माहौल नहीं बना, लेकिन झटके महसूस हुए. भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर भी नहीं है.
EQ of M: 3.6, On: 18/11/2025 02:07:03 IST, Lat: 28.85 N, Long: 95.24 E, Depth: 10 Km, Location: Upper Siang, Arunachal Pradesh. For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 pic.twitter.com/p33po3YMGB
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 17, 2025










