Delhi NCR Weather Forecast: उत्तर भारत से मानसून जा चुका है, अब यहां हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज यानी 30 अक्टूबर से अगले चार दिन (31 अक्टूबर से 3 नवंबर) तक दिल्ली-NCR (weather delhi), उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश में मौसम ज्यादातर शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन यहां सुबह-शाम की ठंड और घना कोहरा पड़ने की आशंका है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में अब से नवंबर के मध्य तक धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जो सर्दी के आगमन का संकेत है. इन राज्यों में अभी केवल तड़के और 15 नवंबर के बाद कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो जाएगी और उससे सड़क और हवाई यात्रा पर असर पड़ सकता है.
सुबह पड़ा घना कोहरा, तापमान में आई गिरावट
दिल्ली-एनसीआर में आज (30 अक्टूबर) सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस के आसपास लुढ़क गया. मौसम विभाग के मुताबिक यहां अगले पांच दिनों तक सुबह के समय हल्का कोहरा बना रहने की संभावना है. इस बीच अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री तक पहुंच सकता है, इस अलावा एनसीआर में 31 अक्टूबर को हल्की बारिश की संभावना है, जिससे न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक गिर सकता है.
40 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, NCR में बारिश कब होगी
एनसीआर में 1 से 3 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा लेकिन सुबह-शाम स्मॉग की चादर बिछी रहेगी. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के पूर्वी हिस्सों जैसे लखनऊ, प्रयागराज में आज और कल (30-31 अक्टूबर) गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार वाली हवाएं चलने का अनुमान है.
बिहार में हल्की बारिश तो मध्यप्रदेश में पड़ रही धुंध
बिहार के पटना, गया और भागलपुर जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है यहां ये बारिश का दौर 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा. तापमान 20-25 डिग्री के बीच रहेगा, लेकिन कोहरे ने नदियों के किनारे ठंड को बढ़ा दिया है. राजस्थान और हरियाणा में मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा. जयपुर में अधिकतम 29 डिग्री और चंडीगढ़ में 28 डिग्री का अनुमान है. हालांकि, सुबह का कोहरा यातायात को बाधित कर सकता है. मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में हल्की धुंध सुबह दिखेगी. तापमान 22-27 डिग्री के दायरे में रहेगा. पूर्वी एमपी में 31 अक्टूबर को हल्की वर्षा संभव है, जो सर्दी की शुरुआत को तेज करेगी.
ये भी पढ़ें: तूफान मेलिसा ने हैती में दिखाया कहर, नदी का तटबंध टूटने से 25 लोगों की मौत










