---विज्ञापन---

देश

आधार कार्ड को लेकर बड़ा फैसला, ई-आधार और फ्री बायोमेट्रिक अपडेट के बाद लॉन्च होगी मोबाइल ऐप

Aadhaar App: आधार कार्ड की नई मोबाइल ऐप लॉन्च होने वाली है, जिसकी डेमो टेस्टिंग पूरी हो चुकी है. UIDAI के CEO ने खुद ऐप को लेकर अपडेट दिया और बताया कि इससे आधार कार्ड से जुड़े सभी फीचर्स एक जगह मिल जाएंगे. अब से पहले ई-आधार और फ्री बायोमेट्रिक अपडेट हो चुका है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 23, 2025 12:05
Aadhaar App | E-Aadhaar | UIDAI
आधार कार्ड का बायोमेट्रिक अपडेट फ्री किया जा चुका है.

Aadhaar Card New Update: ई-आधार और फ्री बायोमेट्रिक अपडेट के बाद आधार कार्ड को लेकर केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है. यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के CEO भुवनेश्वर कुमार ने जानकारी दी है कि जल्दी ही एक न्यू आधार ऐप लॉन्च की जाएगी. ऐप की डेमो टेस्टिंग हो चुकी है, जो सफल रही. अब मोबाइल ऐप को कभी भी लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें यूजर्स को आधार कार्ड से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड पर सरकार का बड़ा फैसला, बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर अब नहीं लगेंगे रुपये

---विज्ञापन---

माेबाइल ऐप में मिलेगा ये खास फीचर

UIDAI के सीईओ भुवनेशर कुमार ने बताया कि मोबाइल ऐप लॉन्च होने के बाद लोगों को आधार कार्ड की फोटोकॉपी जेब या पर्स में नहीं रखनी पड़ेगी. ऐप dks अगले 2 से 3 महीने में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. ऐप में जहां मोबाइल अपडेट कराने का फीचर होगा, वहीं आइडेंटी शेयरिंग का फीचर भी यूनिक होगा, लेकिन यूजर की परमिशन से ही डिटेल्स शेयरिंग होगी.

वहीं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर ऐप के जरिए नहीं बदला जाएगा. इसके लिए यूजर्स को आधार सेंटर पर ही जाना होगा. बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कराकर मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा. फर्जी आधार कार्ड को पहचानने के लिए आधार कार्ड के ऊपर एक क्विक रिस्पोंस कोड (QR Code) होता है, जिसे स्कैन करके सही डिटेल हासिल की जा सकती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अब घर बैठे चेंज होगा फोन नंबर, एड्रेस और DOB… सरकार जल्द लॉन्च करेगी e-Aadhaar App

फ्री करा सकते हैं बायोमेट्रिक अपडेट

बता दें कि आधार कार्ड का बायोमेट्रिक अपडेट अब लोग फ्री में करा सकेंगे, जबकि पहले 50 रुपये खर्च करने पड़े थे, लेकिन नया आदेश आने के बाद अब यह फ्री होगा. वहीं फ्री बायोमेट्रिक बच्चों और किशोरों के लिए है. बच्चों और किशोरों के आधार कार्ड के लिए नया रजिस्ट्रेशन और बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर अब कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी. नया आदेश 5 से 7 और 15 से 17 साल के बच्चों-किशोरों के लिए है.

आधार बायोमेट्रिक अपडेट कैसे कराएं?

आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए संपर्क सेंटर पर जाएं. UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट या एमआधार ऐप पर नजदीकी संपर्क सेंटर मिल जाएगा. सेंटर पर जाकर फॉर्म लेकर उसमें संबंधित जानकारी भरें. बायोमेट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट स्कैन और आईरिस स्कैन दें, जिसके बाद बायोमेट्रिक अपडेट हो जाएगा.

First published on: Sep 23, 2025 11:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.