---विज्ञापन---

देश

Aadhaar Card को लेकर बड़ा फैसला, दिसंबर में दिखेगा बड़ा बदलाव, कार्ड पर केवल फोटो और QR कोड

Aadhaar Card big changes: आधार कार्ड पर अंकित जानकारी के दुरुपयोग को रोकने के लिए UIDAI ने बड़ा फैसला लिया है. UIDAI के CEO भुवनेश कुमार के मुताबिक, दिसंबर में आधार कार्ड में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. आधार कार्ड पर केवल क्यूआर कोड और फोटो ही नजर आ सकती है, बाकी जानकारी छापकर नहीं दी जाएगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 24, 2025 16:57
aadhar card

Aadhaar Card big changes: आधार कार्ड में दिसंबर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी का गलत प्रयोग रोकने के मकसद से UIDAI केवल फोटो और क्यूआर कोर्ड के साथ नए आधार कार्ड जारी करने की प्लानिंग बना रहा है. नए बदलाव के तहत आधार कार्ड पर नाम, पता और 12 अंकों की संख्या नहीं दिखेगी. कार्ड पर सिर्फ फोटो और QR कोड होगा, जिसमें सारी जानकारी सुरक्षित तरीके से छुपी रहेगी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने कहा कि बीते दिनों आधार कार्ड का दुरुपयोग बढ़ा है. सिम कार्ड, होटल, गेस्ट हाउस, सोसायटी, इवेंट आदि के संचालक आधार कार्ड लेकर डाटा स्टोर कर लेते हैं, इससे डाटा के गलत हाथों में जाने का डर बना रहता है.

नए आधार कार्ड में क्या-क्या होंगे बदलाव

UIDAI के के CEO भुवनेश कुमार ने कहा कि नए आधार कार्ड में सिर्फ तस्वीर और QR कोड दिखेगा, ताकि ऑफलाइन वेरिफिकेशन और जानकारी के गलत इस्तेमाल को रोका जा सके. आधार नंबर, नाम-पता, बर्थडे डेट अब कार्ड पर नहीं दिखेगी, इससे आपसे जुड़ी जानकारी का दुरुपयोग होने से बचेगा. नए नियम लाने का फैसला 1 दिसंबर 2025 की बैठक में लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 14 में शादी, 15वें साल में मां… ‘तालिबानी’ पाबंदियों से निकली ‘बालिका वधू’ कैसे बनीं टॉप बॉडीबिल्डर

---विज्ञापन---

UIDAI का नया ऐप होगा लांच

नए कार्ड आने के बाद UIDAI का नया ऐप लांच होगा,जिसमें QR कोड स्कैनिंग और फेशियल रिकॉग्निशन जैसी सुविधाएं होंगी. UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने एक ओपन सम्मेलन में इसकी जानकारी दी और कहा कि दिसंबर में नया नियम जाने का विचार है. लोगों की प्राइवसी को बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे, ताकि आधार कार्ड से किसी भी निजी डाटा लीक न हो.

यह भी पढ़ें: पासपोर्ट बनाना हुआ और आसान, क्या-क्या बदलाव? नोएडा में हुआ पासपोर्ट सेवा केंद्र का विस्तार

First published on: Nov 24, 2025 04:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.