Bijnor Viral Video : बिजनौर के भाजपा नेता के बेटे की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता के आरोपी डॉक्टर बेटे का बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। वीडियो वायरल होने के बाद जब सवाल उठे तो बिजनौर सदर चेयरमैन और बीजेपी नेता इंदिरा सिंह पर भी सवाल उठाये गए, पढ़िए भाजपा नेता ने अपने बेटे की करतूत पर क्या कहा है?
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बीजेपी नेता इंदिरा सिंह का बेटा डॉ अभिनव बुजुर्ग के घर में दाखिल हुआ और कुछ देर तक बहस की और फिर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिया। आरोपी अभिनव कुछ देर बात करता और फिर थप्पड़ बरसाता। बीच बचाव करने के लिए जब बुजुर्ग की पत्नी सामने आईं तो उनके साथ भी बदसलूकी की।
बुजुर्ग पर थप्पड़ों की बारिश
वीडियो में कुछ बातें सुनाई दे रही हैं, जिसमें अभिनव सिंह कह रहा है कि शांति से खड़ा रह, बोल मत, दस तक गिनूंगा..और फिर थप्पड़ जड़ देता है। इस तरह अभिनव सिंह ने बुजुर्ग पर कई थप्पड़ जड़े। सोशल मीडिया पर जब अभिनव सिंह की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तो बीजेपी नेता इंदिरा सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इस वीडियो में आप जिस व्यक्ति को 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक को बेरहमी से पीटते हुए देख रहे हैं, वह BJP से बिजनौर चेयरमैन बताये जा रहे है।
ऐसे लोगों को टिकट देते हैं जो नेता बनने के बाद आम आदमियों का शोषण करते हैं, यह कौनसा न्याय है। pic.twitter.com/Dyez8m6yLo— Er. Ridit Singh (@ErRiditsingh) July 26, 2024
इंदिरा सिंह ने कहा कि मैं किसी काम से बाहर थी और वापस लौटा तो मुझे इसकी जानकारी हुई। घटना दुखद है। जिस बुजुर्ग को पीटा गया है वह हमारे रिश्तेदार ही हैं। कुछ पारिवारिक दिक्कतें थी लेकिन इस तरह नहीं होना चाहिए था। वहीं पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि अभिनव उनकी हत्या भी कर सकता था और पत्नी के साथ भी बदसलूकी की है। वहीं पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है लेकिन क्या कार्रवाई हुई है, इसकी जानकरी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें : नशे में जहरीले सांप से खेला-डांटा, जब उसने काटा तो सामने दिखी ‘मौत’, अस्पताल में दाखिल
वायरल वीडियो पर आ रहे लोगों के कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस शख्स को अपनी ताकत की जानकारी थी, इसीलिए उसने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा। एक ने लिखा कि मुझे नहीं लगता है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई होगी। इसके घर पर बुलडोजर नहीं चलेगा, इसकी जेल की फोटो नहीं आएगी। क्या पुलिस इतनी ही ईमानदार है। एक ने लिखा कि किसी के भी घर में घुसकर मार देना कितना आसान है ना? एक अन्य ने लिखा कि मुझे नहीं लगता है कि इस देश में कानून सबके लिए बराबर है।