---विज्ञापन---

नीति आयोग की बैठक से लेकर बृजभूषण केस तक… देखें 27 जुलाई की बड़ी खबरें

दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी ने की। सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि बैठक में उनका माइक बंद कर दिया गया था। 27 जुलाई की बड़ी खबरों के लिए लाइव अपडेट्स के लिए बने रहे News24 के साथ।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jul 27, 2024 23:16
Share :
News24 Hindi Breaking News LIVE Updates
देश-दुनिया की लाइव खबरों के पल-पल के अपडेट्स देखें...

नमस्कार, 27 जुलाई की खबरों में आपका स्वागत है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक हुई। पहले ही कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक में आने से इनकार कर दिया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नहीं आए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नाराज होकर मीटिंग के बीच से निकल गईं। उनका आरोप है कि उन्हें बोलने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला और उनका माइक बंद कर दिया था। इसे लेकर देश में राजनीति तेज हो गई।

---विज्ञापन---

23:09 (IST) 27 Jul 2024
दिल्ली में राव आईएएस अकादमी के बेसमेंट में भरा बारिश का पानी

दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव आईएएस अकादमी के बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया, जिसमें कई छात्र फंस गए। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

23:06 (IST) 27 Jul 2024
कार के बोनट पर युवक को बैठाकर थाने में घुसा ड्राइवर

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इस पर ड्राइवर ने हेलमेट पहने युवक को कार के बोनट पर बैठाया और फिर गाड़ी थाने में घुसा दी। इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

21:05 (IST) 27 Jul 2024
'क्या NDA में आना चाहती हैं ममता बनर्जी'? नीति आयोग की बैठक पर क्या बोले JDU नेता?

नीति आयोग की बैठक पर JDU नेता केसी त्यागी ने कहा कि INDIA गठबंधन ने फैसला किया था कि उसके सभी सदस्य दल नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे। मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि क्या वो NDA में आना चाहती हैं, क्योंकि मना करने के बाद भी वो नीति आयोग की बैठक में गईं।

18:47 (IST) 27 Jul 2024
खदान में भरा बारिश का पानी, दो अधिकारी बहे, एक की बची जान

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कुसमुंडा खदान के गोदावरी ब्लाक में बड़ी घटना हुई। तीन घंटे की तेज बारिश से खदान में जलभराव हो गया। इस दौरान दो अधिकारी पानी के तेज बहाव में बह गए। एक की जान बचा ली गई है, जबकि दूसरा पानी के बहाव में बह गया। एचडीआरएफ की टीम को बिलासपुर से बुलाया गया।

15:41 (IST) 27 Jul 2024
'सीएम ममता को बोलने का मिला पर्याप्त समय', माइक बंद करने के आरोप पर क्या बोलीं निर्मला सीतारमण

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के आरोपों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लिया। हम सभी ने उन्हें सुना। प्रत्येक सीएम को आवंटित समय दिया गया था और उसे स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया था जो हर टेबल के सामने मौजूद थी। उन्होंने मीडिया में कहा कि उनका माइक बंद कर दिया गया था। यह पूरी तरह से झूठ है। प्रत्येक मुख्यमंत्री को बोलने के लिए उचित समय दिया गया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनका माइक बंद कर दिया गया था, जो सच नहीं है। उन्हें सच बोलना चाहिए, बजाय फिर से झूठ पर आधारित एक कथा का निर्माण करना चाहिए।

15:06 (IST) 27 Jul 2024
बृजभूषण शरण सिंह केस की सुनवाई

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आज पूर्व WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के केस की सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ POCSO मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर रद्दीकरण रिपोर्ट पर आदेश पारित करना टाल दिया है। केस की सुनवाई की अगली तारीख 27 सितंबर 2024 है।
13:42 (IST) 27 Jul 2024
स्कूली बच्चों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई

उत्‍तर प्रदेश के बलिया में आज एक स्कूल पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गई। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है। ड्राइवर समेत 16 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बलिया में माल्देपुर के पास हादसा हुआ। टक्कर बैलेंस बिगड़ने से हुई, जो इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर सीट पर ही फंस गया, लेकिन सीट काटकर निकाला गया। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

12:50 (IST) 27 Jul 2024
मुजफ्फरनगर में तैनात किए गए ATS कमांडो

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए लखनऊ से ATS की यूनिट बुलाई गई है। कमांडो की इस यूनिट को कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में तैनात भी कर दिया गया है। किसी भी तरह की आतंकी घटना और आपात स्थिति से निपटने के लिए यह कदम उठाया गया है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने इसकी पुष्टि की।
12:10 (IST) 27 Jul 2024
सोनीपत में हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग

हरियाणा के सोनीपत शहर में हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई है। बीसवां मील मार्केट में शनिवार को करीब साढ़े 11 बजे अग्निकांड हुआ, जिसमें जलकर पूरी दुकान राख हो गई। करीब एक करोड़ का नुकसान दुकानदार को हुआ है। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग बुझाई, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

11:01 (IST) 27 Jul 2024
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बदमाशों के बीच झड़प

दिल्ली की तिहाड़ जेल में आज फिर गैंगवार हुई। बदले लेने के लिए दो कैदियों पर हमला किया गया, जिससे दोनों घायल हो गए। जेल के फोन रूम मारपीट हुई। लवली और लवीश नाम के 2 कैदी घायल हैं। शुक्रवार की वारदात है। लोकेश नामक कैदी पर हमला करने का आरोप है। लोकेश के भाई की हत्या के आरोप में लवली और लवीश जेल में बंद थे। लोकेश ने जेल के अंदर ही हमले का प्लान बनाया। उसने अपने साथी हिमांश और अभिषेक को भी प्लान में शामिल किया। मौका देख कर लोकेश और उसके साथियों ने लवली और लवीश पर हमला कर दिया। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक कैदी को देरशाम जेल वापस लाया गया। एक अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

09:49 (IST) 27 Jul 2024
नोएडा में बम की तरफ फटी गैस पाइपलाइन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आज सुबह बड़ा हादसा होते-होते रह गया। आज ग्रेनो सोसायटी में गैस पाइपलाइन धमाके के साथ फट गई। गैस लीक होने से आग लगी, जिससे सोसायटी में हड़कंप मच गया। आनन फानन में फायर ब्रिगेड बुलाई गई। गैस पाइपलाइन जिस कंपनी की है, उसके कर्मचारियों को बुलाया गया। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू की घटना है।

08:46 (IST) 27 Jul 2024
ट्रंप के खिलाफ कमला हैरिस लड़ेंगी राष्ट्रपति चुनाव

अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस आधिकारिक तौर पर अमेरिकी चुनाव 2024 के लिए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बन गई हैं। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने वाले फॉर्म पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। अब वे हर वोट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी। नवंबर में जनसंपर्क अभियान शुरू करेंगी।

08:15 (IST) 27 Jul 2024
मुंबई में 3 मंजिला इमारत ध्वस्त

महाराष्ट्र की नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में आज सुबह एक इमारत ध्वस्त हो गई। 3 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा है। मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और NDRF की टीमें पहुंची हुई हैं। 2 लोगो को अब तक रेस्क्यू किया गया है। मलबे के नीचे और भी लोगों के दबे होने की आशंका है।

07:33 (IST) 27 Jul 2024
नोएडा में कार में लगी आग

नोएडा में पर्थला चौक के पास देररात एक कार बीच सड़क आग का गोला बन गई। गनमीत रही कि धुंआ उठते ही ड्राइवर कूद गया और उसकी जान बच गई। फोर्ड फिगो कार संख्या डीएल 08 सीएएल 8821 चार मूर्ति रोड से होते हुए ग्रेटर नोएडा जा रही थी। फायर ब्रिगेड ने 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । आग बुझाने के बाद कार को साइड में करके बाधित ट्रैफिक शुरू किया गया।

06:42 (IST) 27 Jul 2024
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। भूस्खलन से उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में पुल टूट गया है। पुल के अंतिम पड़ाव जानकीचट्टी में सड़क ध्वस्त हुई है। यमुना नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है। यमुनोत्री मंदिर परिसर के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचा है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई है। वहीं कई इलाकों में लोगों को रेस्क्यू भी किया गया है।

06:37 (IST) 27 Jul 2024
डोनाल्ड ट्रंप की पूरी दुनिया को धमकी

डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मार-ए-लागो में मुलाकात की। इस मीटिंग के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने दावा किया कि अगर वह राष्ट्रपति चुनाव हार गए तो 'तीसरा विश्व युद्ध' हो सकता है। डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा का मार-ए-लागो में स्वागत किया । ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर तंज कसते हुए दावा किया कि मध्य पूर्व के मामलों में वह बदतर हैं। अगर मुद्दों को जल्दी से हल नहीं किया गया तो इज़राइल-हमास संघर्ष युद्ध की ओर बढ़ सकता है, जो उनके अनुसार, केवल तभी संभव है, जब वह नवंबर के चुनाव जीतें।
06:27 (IST) 27 Jul 2024
बुजुर्ग दंपति ने खुद को जिंदा जलाया

केरल के पथनमथिट्टा में एक बुजुर्ग दंपति ने अपने बेटे की नशे की लत से परेशान होकर सुसाइड कर ली। दोनों ने कार में बैठकर खुद को आग लगा ली। जिंदा जलने से दोनों की मौत भी हो गई। पुलिस के अनुसार, तिरुवल्ला निवासी राजू थॉमस जॉर्ज (69) और लेगी थॉमस (63) के शव उनकी कार के अंदर जली अवस्था में पाए गए। पुलिस को घर से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि दंपति ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि वे अपने 39 वर्षीय बेटे की नशे की लत से परेशान थे। उनका बेटा वर्तमान में इडुक्की जिले के थोडुपुझा में एक निजी पुनर्वास केंद्र में भर्ती है। उन्होंने सुसाइड नोट में अपने बेटे को इलाज के लिए सरकारी संस्थान में भर्ती कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी संपत्ति उनकी बहू और पोती को सौंप दी जाए।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jul 27, 2024 06:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें