What Is Zombie Deer Disease in Hindi : कनाडा के वैज्ञानिकों ने जॉम्बी डियर डिजीज नाम के एक घातक इंफेक्शन के प्रसार को लेकर चिंता जताई है। उन्हें डर है कि आने वाले समय में इंसान भी इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। इस बीमारी का असली नाम क्रॉनिक वेस्टिंग डिजीज है। यह ऐसी न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है जो हर उस जानवर की जान ले लेती है जो इससे संक्रमित होता है। अमेरिका में हिरणों के बीच यह बीमारी इस समय तेज रफ्तार से फैल रही है।
#BREAKING: ‘ZOMBIE DEER DISEASE’ MENACES AMERICA – SCIENTISTS WARN OF POTENTIAL HUMAN INFECTION. FATAL WILDLIFE ILLNESS CAUSES DISORIENTATION, DROOLING; NOW EVOLVING. LAB STUDIES SHOW HUMAN CELL VULNERABILITY. RISK FROM INFECTED VENISON, SOIL, WATER. URGENT CALLS FOR PREVENTIVE… pic.twitter.com/j6H1KmHCpc
---विज्ञापन---— Genius Bot X (@GeniusBotX) February 19, 2024
रिपोर्ट्स के अनुसार कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया ने इसके प्रसार को बढ़ने से रोकने के लिए एक स्ट्रैटेजी जारी की है। जनवरी के अंत में यहां इस बीमारी के दो मामले सामने आए थे। इसके बाद से ही यहां के अधिकारी इस पर तेजी से काम कर रहे हैं। उन्होंने सड़क पर मारे गए हर हिरण, मूस, एल्क या कैरिबू की टेस्टिंग करने के आदेश जारी किए हैं। इस रिपोर्ट में पढ़िए एक्सपर्ट्स इन सवालों पर क्या कहते हैं कि यह बीमारी आखिर क्या है और क्या यह इंसानों को भी बीमार कर सकती है।
Scientists fear 100% fatal ‘zombie deer disease’ is evolving to infect humans in forests across America https://t.co/5jXRcDUrys pic.twitter.com/lI5s9eeSuK
— Matt Davio (@MissTrade) February 20, 2024
किस वजह से होती है ये बीमारी
क्रोनिक वेस्टिंद डिजीज या जॉम्बी डियर डिजीज मिसफोल्डेड प्रोटीन्स की वजह से होती है। जब प्रोटीन सही आकार में फोल्ड नहीं हो पाते हैं तो उन्हें प्रायंस कहा जाता है। संक्रमण के बाद ये प्रायंस पूरे सेंट्रल नर्वस सिस्टम में पहुंच जाते हैं और ब्रेन टिश्यूज व अन्य अंगों पर असर डालते हैं। इसकी चपेट में आने वाले हिरणों का खुद से नियंत्रण खत्म हो जाता है। उनकी लार टपकती रहती है, वो कमजोर हो जाते हैं वो लड़खड़ाते हैं और एक ही ओर घूरते रहते हैं। इसीलिए इसे यह नाम दिया गया।
British Columbia’s efforts to prevent the spread of “zombie deer disease” highlight the importance of proactive measures in wildlife management. Vigilance in addressing such diseases is crucial for both animal populations and public health.
— Muhammad Baber Shahzad (@MuhammadBa62614) February 14, 2024
क्या इंसानों के लिए भी है खतरा
कनाडा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अभी इस बात का कोई सीधा सबूत नहीं मिला है कि यह बीमारी इंसानों को हो सकती है। लेकिन, एक रिपोर्ट के अनुसार यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी के वेटरिनरी स्कूल के हरमान शात्ज्ल के अनुसार इसे लेकर की गई एक रिसर्च में इस बात के संकेत मिले थे कि प्राइमेट्स के बीच इस बीमारी का ट्रांसमिशन संभव है। भले ही अभी इंसान इससे बचे हुए हैं लेकिन इस बात की पूरी-पूरी संभावना है कि आने वाले समय में वह इसकी चपेट में आएंगे।
🚨🇺🇸 MINNESOTA ‘ZOMBIE DEER’ DISEASE COULD INFECT HUMANS
Virologists have warned a highly fatal disease found in deer herds in Minnesota, which gradually destroys the neural systems of organisms, may be evolving to infect humans.
Infectious disease expert, Michael Osterholm:… pic.twitter.com/XisWf0gywy
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) February 20, 2024
ये भी पढ़ें: एक दूसरे से कितने अलग हैं हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट
ये भी पढ़ें: चिकन खाने वाले सावधान! फिर से दस्तक दे चुका है बर्ड फ्लू
ये भी पढ़ें: एक मच्छर भी दे सकता है मौत! क्या कहती है लैंसेट की रिपोर्ट