---विज्ञापन---

Climate Change के साथ खुद को कैसे करें तैयार, जानें डॉक्‍टर की सलाह

Climate Change And Health Tips: लगातार बढ़ती गर्मी ने फिलहाल सबका जीना मुश्किल की दिया है। पिछले कुछ टाइम से क्लाइमेट में हुए चेंज का कारण  भीषण गर्मी और ठंड का सामना करना पड़ता है। मौजूदा समय में हाई टेंपरेचर इसका प्रुफ है। इसके कारण हेल्थ पर बहुत असर होता है।  

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jun 6, 2024 07:52
Share :
Image Credit: Freepik

Climate Change And Health Tips: इन दिनों गर्मी ने हाहाकार मचा रखा है। तेजी से बढ़ते तापमान ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। इस साल गर्मी ने भी कई रिकॉर्ड तोड़ डालें। इस चिलचिलाती धूप का सितम अभी और परेशान करने वाला है। पिछले कुछ टाइम से जलवायु में हुए बदलाव के कारण कई बीमारियों  देखने को मिल रही है। Climate Change  एक चिंता का विषय है और इसे ग्लोबल हेल्थ के लिए जरूरी है इसके बारे में जानना.. महत्वपूर्ण खतरे के रूप में पहचाना जा रहा है। ऐसे में इसका असर सेहत पर भी पड़ता है,आइए जान लेते हैं डॉ. विनस तनेजा, (Consultant Internal Medicine) से..

क्या-क्या होती हैं बीमारियां

  • आंखों की रोशनी कम होना
  • खांसी और सांस फूलना
  • लंबे समय में फेफड़ों की बीमारियों की संख्या बढ़ना।
  • माइक डायबेरियो; बीपी; और ब्रोन्कियल अस्थमा होना।

तनाव को कम करने के लिए उपाय 

  • अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।
  • वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम करना चाहिए।
  • संसाधनों को बहाल करना चाहिए,
  • कचरे का रीसाइक्लिंग करना चाहिए और उन चीजों का फिर यूज करना चाहिए जो हम कर सकते हैं।

हमारा तनाव यह निर्धारित करता है कि हम सुरक्षित और स्वस्थ रह सकते हैं या नहीं। लेकिन मानवीय और गैर-घातक आपदाओं  (Humanitarian and non-fatal disasters) और प्रदूषणों के कारण हमारे पर्यावरण को इतना सुरक्षित बनाना है कि बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है।

---विज्ञापन---

प्रदूषण के रिस्क फैक्टर

पानी, शोर, हानिकारक केमिकल वेस्ट, ये फेक्टर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं।

ये भी पढें-  बदलती जलवायु के साथ खुद को कैसे करें तैयार, जानें डॉक्‍टर की सलाह 

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Deepti Sharma

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jun 05, 2024 11:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें