---विज्ञापन---

हेल्थ

क्या शराब की बोतलों पर भी आएगा कैंसर का वॉर्निंग लेबल…. WHO ने की डिमांड

WHO Demands Warning Sign On Liquor Bottle: शराब और सिगरेट दोनों ही चीजें हमारी सेहत के लिए हानिकारक होती हैं। मगर सिगरेट के डिब्बे में हमेशा एक वॉर्निंग साइन होता है, जो कैंसर होने के बारे में बताता है। डब्ल्यूएचओ ने हाल ही में एक डिमांड की है, जिसमें उन्होंने शराब की बोतलों पर भी ऐसे प्रतिबंध लगाने की बात कही है।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Feb 16, 2025 10:36
WHO Demands Warning Sign On Liquor Bottle
WHO Demands Warning Sign On Liquor Bottle

WHO Demands Warning Sign On Liquor Bottle: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन आए दिन सेहत और शरीर को लेकर लोगों को नई-नई रिसर्च और वॉर्निंग साइन्स के बारे में बताता है। यह संस्थान हमेशा स्वास्थ्य के प्रति कई चेतावनियों को भी साझा करता है। हर तरह की बीमारियों, उनका निपटारा और बचाव को लेकर रिपोर्ट्स भी जारी करता है। हाल ही में उन्होंने शराब की बोतलों पर भी सिगरेट बॉक्स पर लगने वाले वॉर्निंग साइन की मांग की है, जिससे पीने वालों तक यह मैसेज पहुंच सके। जानें क्या बोला स्वास्थ्य संगठन ने।

ये भी पढ़ें- Vitamin B-12 Benefits: शरीर के लिए क्यों जरूरी यह विटामिन

---विज्ञापन---

WHO ने क्या बोला?

डब्ल्यूएचओ की यह घोषणा पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में अमेरिका के सर्जन जनरल रहे डॉ. विवेक मूर्ति द्वारा की गई थी, जिसमें शराब निर्माताओं से कैंसर संबंधी इसी प्रकार की चेतावनियां छापने का आग्रह किया गया था। दरअसल, सिगरेट, शराब और तंबाकू, इन चीजों से कैंसर हो सकता है लेकिन सिगरेट, गुटखा और तंबाकू के पैकेट्स पर कंपनियां इसकी चेतावनी छापती हैं। मगर शराब की बोतलों पर ऐसा कुछ नहीं होता है।

WHO Demands Warning Sign On Liquor Bottle

WHO Demands Warning Sign On Liquor Bottle

क्या है मोटिव?

दरअसल, यह कदम शराब के सेवन से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी खतरों को उजागर करने और लोगों को इसके खतरों के बारे में जागरूक करने के लिए उठाया गया है। WHO का कहना है कि शराब के सेवन से कैंसर, लिवर रोग, मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं और अन्य गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। इस स्टेप से लोगों को इसके जोखिम के बारे में सचेत करने में मदद मिलेगी।

---विज्ञापन---

शराब से कैंसर का रिस्क कितना?

नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज पर WHO के सलाहकार डॉक्टर गौडेन गैलिया ने इस बात पर जोर दिया है कि शराब के हानिकारक होने के बारे में सिर्फ इंटरनेट पर जानकारी होना किसी काम का नहीं है। हमें इस बारे में लोगों को स्पष्ट तरीके से बताना होगा। बोतलों पर वॉर्निंग काफी महत्वपूर्ण है और प्रमुख भी है। WHO ने शराब पीने से कई प्रकार के कैंसर होने का जोखिम भी बताया है, जिसमें लिवर, किडनी और ब्लड भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Gall Bladder Stone होने के संकेत देते हैं ये 3 बदलाव

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Feb 16, 2025 10:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें