---विज्ञापन---

हेल्थ

स्टेज 1 पेट कैंसर के क्या लक्षण हैं? महिलाओं में दिखते हैं Stomach Cancer के ये 5 वॉर्निंग साइन

Stomach Cancer Symptoms: पेट के कैंसर के लक्षण आम लक्षणों के जैसे ही होते हैं और इसीलिए इन्हें कई बार पहचानना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में यहां जानिए महिलाओं को पेट का कैंसर होता है तो शरीर में क्या-क्या बदलाव नजर आने लगते हैं.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Jan 14, 2026 08:44
Pet Ke Cancer Ke Lakshan
स्टेज 1 पेट का कैंसर क्या है?

Pet Ke Cancer Ke Lakshan: पेट का कैंसर एक ऐसा कैंसर है जो एकदम से नहीं होता बल्कि यह बीमारी धीरे-धीरे पनपती है. पेट के कैंसर को मेडिकल टर्म में गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है. इसमें पेट की अंदरूनी परत की कोशिकाएं आसामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं और गांठ या ट्यूमर का रूप ले लेती हैं. यह कैंसर पेट के अलावा शरीर के बाकी हिस्सों जैसे लिवर, फेफड़ों और लिम्फ नोड्स में फैल सकता है. पेट के कैंसर (Stomach Cancer) के शुरुआती लक्षणों की बात करें तो ये लक्षण पेट की आम दिक्कतों जैसे ही नजर आते हैं. ऐसे में महिलाओं को यह कैंसर हो जाए तो इसे किस तरह पहचाना जा सकता है, जानिए यहां.

पेट के कैंसर के लक्षण कैसे दिखते हैं | Stomach Cancer Symptoms

पेट की गड़बड़ी – पेट का कैंसर होने पर पेट में गड़बड़ी रहने लगती है. इससे अपच हो जाती है, डकार आने लगती है, पेट में भारीपन महसूस होता है, फैलाव महसूस होता है, जल्दी पेट भरा हुआ लगता है और कई बार जी मितलाने जैसे लक्षण नजर आते हैं.

---विज्ञापन---

पेट में दर्द – पेट के कैंसर में अक्सर ही पेट में दर्द रहना शुरू हो जाता है. नाभि के ऊपर यह दर्द ज्यादा महसूस होता है.

वजन कम होने लगता है – वजन घटाने की कोशिश कर रहे व्यक्ति का वजन कम होना अलग बात है, लेकिन अगर वजन घटाने की कोशिश नहीं हो रही और तब भी वजन लगातार कम हो रहा हो तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है.

---विज्ञापन---

हर समय थकान – शरीर हर समय थका हुआ महसूस करता है. आपको लगने लगता है कि कमजोरी हो गई है.

मल का सही से ना आना – पेट के कैंसर में मल में बदलाव नजर आने लगता है. मल बहुत कड़ा आ सकता है, मल का रंग गहरा दिख सकता है या मल में खून या मलत्याग करते हुए खून नजर आ सकता है.

पेट का कैंसर क्यों होता है

  • पेट का कैंसर कई कारणों से हो सकता है. एच पाइलोरी इंफेक्शन के कारण पेट में अल्सर और सूजन हो सकती है जो आगे चलकर कैंसर बन सकता है.
  • खानपान अगर सही ना हो और बहुत ज्यादा बाहर का खाया जाए, स्मोक्ड फूड खाया जाए, मसालेदार खाया जाए या प्रोसेस्ड फूड ज्यादा खाया जाए तो इससे पेट का कैंसर हो सकता है.
  • जेनेटिक्स के कारण यह कैंसर हो सकता है. परिवार में पहले किसी को पेट का कैंसर रहा हो तो व्यक्ति को यह कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है.
  • अगर आपकी जीवनशैली सही नहीं है और आप धुम्रपान या शराब का सेवन करते हैं तो आपको पेट का कैंसर हो सकता है.
  • मोटापा पेट के कैंसर के जोखिम को बढ़ाता है. यह पेट के कैंसर के रिस्क फैक्टर्स में शामिल है.

यह भी पढ़ें – कैंसर के 7 चेतावनी संकेत क्या हैं? यहां जानिए कैसे पता चलेगा आपको Cancer हो गया है

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Jan 14, 2026 08:40 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.