Healthy Tips: अचानक तेजी से सिर घूमना, आंखों के सामने अंधेरा छा जाना और शरीर का बैलेंस बिगड़ कर गिरने लगना, चक्कर आने पर होता है. कुछ ना खाने-पीने पर, शरीर में कमजोरी होने पर या बुखार जैसी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों में चक्कर आने लगते हैं. लेकिन, कई बार व्यक्ति को उठते-बैठते, करवट लेते या फिर लेटे-लेटे भी चक्कर आने जैसा महसूस होने लगता है. ऐसा क्यों होता है यह बता रहे हैं न्यूरोस्पाइन सर्जन अरुण तुंगारिया. डॉक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है और बताया है कि चक्कर आने (Dizziness) की यह दिक्कत कान में होने वाली एक परेशानी के चलते हो सकती है. यहां जानिए असल में क्या है इस तरह असमय आने वाले चक्करों की वजह.
बार-बार चक्कर क्यों आते हैं
डॉ. अरुण तुंगारिया ने बताया कि कभी भी चक्कर आने, खासतौर से लेटे-लेटे या करवट पलटने पर एकदम से आने वाले तेज चक्करों की वजह कान से जुड़ी हो सकती है. इस दिक्कत को पॉजीशनल वर्टिगो कहते हैं जिसका वैज्ञानिक नाम है BPPV यानी बिनाइन पैरॉक्सिस्मल पोजिशनल वर्टिगो (Benign paroxysmal positional vertigo). यह दिक्कत तब होती है जब कान के अंदर मौजूद बैलेंस का ऑर्गन वेस्टिबुलर सिस्टम में दिक्कतें होने लगती हैं. इसीलिए चक्कर आने जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं. लेकिन, यह दिक्कत जल्दी पकड़ में नहीं आती. सर्वाइकल की दिक्कत, सिरदर्द या माइग्रेन की दिक्कत समझने पर यह दिक्कत इग्नोर हो जाती है.
यह भी पढ़ें – पित्त की थैली में पथरी का बिना ऑपरेशन कैसे होगा इलाज? सीनियर गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट ने बताया Gallbladder Stones हटाने का तरीका
किन लोगों को होती है BPPV की दिक्कत
BPPV की दिक्कत किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है लेकिन यह ज्यादातर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को होती है. इस उम्र के आधे से ज्यादा लोग जिंदगी में एक ना एक बार इस दिक्कत सो दोचार जरूर होते हैं.
BPPV का कैसे चलता है पता
BPPV की दिक्कत को कुछ चीजें ट्रिगर कर सकती हैं. सिर किसी पॉजीशन में बहुत ज्यादा रहता है तो उससे भी BPPV हो सकता है. लेटे रहने पर या बैठने पर एकदम चक्कर आता है तो यह BPPV की तरफ इशारा होता है. अगर आप अचानक से अपना सिर मोड़ेंगे और चक्कर आने जैसा महसूस होता है तो हो सकता है आपको BPPV हो. कुछ कंडीशंस में BPPV कान से जुड़ी किसी और कंडीशन के कारण भी हो सकता है.
कैसे ठीक होती है BPPV की दिक्कत
मेडिकल जांच के बाद फिजिकल थेरैपी एक्सरसाइज से इस दिक्कत को ट्रीट किया जा सकता है. इससे कान में मौजूद कैल्शियम कार्बोनेट पार्टिकल्स को सेमिसर्कुलर कैनल्स से वापस यूटरिकल तक लाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें – पंजाबी एक्टर Varinder Singh Ghuman का हुआ निधन, जानिए Heart Attack आने से पहले शरीर में दिखते हैं कौन से लक्षण
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.










