What Causes Moles to Suddenly Appear: तिल को सुंदरता का प्रतीक माना जाता है, खासतौर से चेहरे पर दिखने वाले तिल(Face Moles). कहा जाता है ये भगवान की देन है, लेकिन कई बार अचानक तिल की संख्या बढ़ जाती है. एक या दो बार होना आम है, लेकिन इससे ज्यादा तिल का लगातार होना ठीक नहीं. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि चेहरे और हथेली पर तिल होना शुभ है, लेकिन विज्ञान इस चीज को अलग तरीके से देखता है. कई रिसर्च के मुताबिक चेहरे पर तिल बढ़ना या नए होना मेलानोसाइट्स के कंसंट्रेशन की वजह से होते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि तिल शरीर की कोशिकाओं से ही बनते हैं, लेकिन अचानक तिल (New Moles on Face) बढ़ रहे हैं तो शरीर आपके कई संकेत दे रहा है जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए.
चेहरे पर अचानक तिल होने का मतलब | Chehre Par Til Kyu Hote Hain
इसको लेकर विज्ञान का कहना है कि जब शरीर के अंदर मेलानोसाइट एक जगह जम जाती हैं तो वो तिल बन जाती हैं. ऐसा होने की कई वजह हो सकती हैं, लेकिन मुख्य वजह धूप में रहना या हार्मोनल बदलाव होना है. (Should Worry About a New Mole) इसलिए अगर आपको चेहरे पर तिल हो रहे हैं तो हो सकता है कि आपकी उम्र या हार्मोनल बदलाव हो रहा हो.
तिल किसकी कमी से होते हैं | Which Deficiency Causes Moles
रिसर्च के मुताबिक तिल के होने की वजह विटामिन बी 12 की कमी (Vitamin B12 Deficiency) भी हो सकती है. एक्सपर्ट का कहना है तिल मेलानोसाइट्स की वजह से होते हैं और ये स्किन के रंग को निर्धारित करने का भी काम करती है. वहीं, जब शरीर में विटामिन बी 12 की कमी होती है तो इसकी वजह से मेलानोसाइट्स कोशिकाएं तेजी से बढ़ने लगती हैं और तिल पैदा हो जाते हैं. अगर आपके चेहरे पर तिल लगातार बढ़ रहे हैं तो हो सकता है कि आपके अंदर विटामिन की कमी हो रही है.
चेहरे से तिल हटाने का तरीका | How To Get Rid Of Face Moles
चेहरे से तिल हटाने के लिए आपको विटामिन से भरपूर आहार खाना चाहिए. साथ ही, अगर आपको लग रहा है कि ये तिल खूबसूरती खराब करने का काम कर रहे हैं ( Face Moles Home Remedies) तो घर पर इन चीजों का इस्तेमाल करें.
- एलोवेरा जेल
- कैस्टर ऑयल
- बेकिंग सोडा
स्टेप 1- एक कटोरी में 3 चम्मच एलोवेरा जेल लेना है.
स्टेप 2- आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिलाना है.
स्टेप 3- अब इसमें कैस्टर ऑयल डालकर रुई की मदद से तिल पर लगा लेना है.
स्टेप 4- चेहरे पर इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करके देखें.










