---विज्ञापन---

Watermelon benefits: अभी से खाना शुरू करें ये फल…पेट रहेगा साफ…चमकेगी स्किन…जानिए इसके चमत्कारिक फायदे

Watermelon benefits: भागदौड़ भरी इस जिंगदी में फिट रहना अब एक चुनौती सा बन गया है। लोग अपने आप को बाहर से तो संवार लेते हैं, लेकिन अंदर से उनकी हालत खस्ता होती है। उल्टा सीधा खानपान और गलत लाइफ स्टाइल कई बार हमें दर्जनों बीमारियों की जद में ले जाता है। लेकिन एक ऐसा […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 6, 2023 12:31
Share :
Watermelon benefits for health
Watermelon benefits for health

Watermelon benefits: भागदौड़ भरी इस जिंगदी में फिट रहना अब एक चुनौती सा बन गया है। लोग अपने आप को बाहर से तो संवार लेते हैं, लेकिन अंदर से उनकी हालत खस्ता होती है। उल्टा सीधा खानपान और गलत लाइफ स्टाइल कई बार हमें दर्जनों बीमारियों की जद में ले जाता है। लेकिन एक ऐसा फल है, जो आपको गर्मियों के मौसम में फिट एनर्जेटिक रखेगा।

दरअसल, एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आप अपने खानपान में एनर्जी बूस्ट करने वाले फलों को एड करें तो कई समस्याओं से बचा सकता है, इन्हीं में से एक है तरबजू। तरबूज सेहत को कई जबरदस्त फायदे देता है। आज हम आपको इसके चमत्कारिक फायदों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएPumpkin Health Benefits: कद्दू के फायदे जान लेंगे तो इन गंभीर बीमारियों से रहेंगे दूर, आज ही डाइट में करें शामिल

पोषक तत्वों का खजाना है तरबूज

तरबूत में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। तरबूज विटमिन सी, विटमिन ए, पोटैशियम, विटमिन बी1, विटमिन बी5, विटमिन बी6 से भरपूर होता है। खास बात ये है कि फाइबर और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर माना जाता है, जिसकी हमारे शरीर को रोजाना आवश्यकता होती है। तरबूज इन सभी चीजों को भंडार है, यह पेट से जुड़ी तमाम तरह की परेशानियां खत्म करता है।

---विज्ञापन---

तरबूज खाने के चमत्कारिक फायदे

  1. तरबूज का सेवन पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। यह कब्ज और गैस जैसी समस्याओं से हमें बचाने में मददगार है।
  2. तरबूज में लाइकोपीन नामक कैमिकल कंपाउंड पाया जाता है, जो शरीर में मौजूद कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप को कंट्रोल करने में मददगार है।
  3. तरबूज का सेवन इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। इसमें मौजूद विटामिन ए आंखों के लिए अच्छा माना जाता है।
  4. असल में तरबूज की तासीर ठंडी होती है इसलिए ये दिमाग को शांत रखता है। साथ ही ये हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाता है।
  5. तरबूज का सेवन स्किन पर चमक लाता है। वहीं इसके बीजों को पीसकर चेहरे पर लगाने से रंगत बदल सकती है।

और पढ़िए –Weight Loss Tips: इन घरेलू नुस्खों से घटेगा आपका बढ़ता वजन, आज ही आजमाएं

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी न्यूज 24 हिन्दी की नहीं है। आपसे निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए –हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 05, 2023 02:50 PM
संबंधित खबरें