---विज्ञापन---

फैल रहा है अजीबोगरीब बुखार, दिखें ये 5 लक्षण तो तुरंत हो जाएं सावधान

Viral Fever: मुंबई में एक अजीबोगरीब वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है। इस बुखार से पीड़ितों में कई तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 24, 2023 14:25
Share :
viral fever in mumbai march 2023,viral infection mumbai,viral fever news viral fever types,leptospirosis cases in mumbai,covid cases in mumbai symptoms,fever in these days,mumbai h3n2 virus
Image Credit: Freepik

Viral Fever: इन दिनों वायरल तेजी से अपने पैर पसार रहा है। बात करें मुंबई की तो वहां के मौसम का मिजाज जरा बिगड़ा हुआ है। दरअसल, इस समय मुंबई में एक अजीबोगरीब टाइप का वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। इस बुखार से पीड़ितों में अलग तरह के लक्षण दिख रहे हैं। इसमें बॉडी टेम्प्रेचर 99 से लेकर 102 डिग्री के बीच चल रहा है। इस बुखार में मरीजों के शरीर पर हल्के या लाल रंग के चकत्ते दिख रहे हैं।

इसके साथ ही आंखों में दर्द और भारीपन महसूस होता है। जोड़ों का दर्द लगातार बढ़ रहा है। हालांकि, हैरान करने वाली बात ये है कि इन गंभीर लक्षणों के बाद भी मलेरिया, डेंगू, और चिकनगुनिया जैसे बुखार की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। शरीर का तापमान कई दिनों तक बढ़ने से यह बुखार चिंता बढ़ाने वाला माना जा रहा है। चलिए जान लेते हैं इस बुखार के नॉर्मल लक्षण क्या हैं-

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- सांस की है समस्या, तो त्योहार एंजॉय करने के लिए इस तरह रखें अपना ख्याल

आम लक्षण

  • तेज सिरदर्द
  • शरीर पर चकत्ते दिखना
  • आंखों में तेज दर्द और भारीपन महसूस करना
  • तेज बुखार और थकान होना
  • जोड़ो में काफी दर्द

ये भी पढ़ें- सर्दियों में रहना चाहते हैं स्वस्थ, तो इन फूड्स से कर लें दोस्ती, इम्यून सिस्टम भी होगा मजबूत!

---विज्ञापन---

बुखार को लेकर डॉक्टर भी हैरान

डॉक्टरों के अनुसार, यह बुखार काफी अजीब है क्योंकि, इसमें ऐसे लक्षण हैं जो दिखाई देते हैं, वो कई महीनों तक बने रहते हैं। इस वायरल बुखार से पीड़ितों के सही होने के बाद भी कई तरह की सेहत से जुड़ी समस्याएं पैदा हो रही हैं। बुखार सही होने के बाद भी रोगी को थकान महसूस होती है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 24, 2023 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें