Urine Smell: कभी-कभी पेशाब में नार्मल डेज के अलावा खराब स्मेल आती है। ये तो सभी को पता है पेशाब का रंग हेल्थ को लेकर सबकुछ बता देता है। कई बार पेशाब में स्मैल का पता भी नहीं लगता और कईबाक काफी ज्यादा स्मेल आती है कि बिलकुल सहा नहीं जाता।
क्यों आती है पेशाब से गंध
डिहाइड्रेशन
पेशाब से गंध आने का सबसे बड़ा कारण पानी की कमी को बताता है।
यूटीआई
यूटीआई में भी यूरिन से स्मेल आती है। पेशाब करते टाइम जलन महसूस हो, तो समझ लें आप UTI से ग्रस्त हैं।
डायबिटीज का खतरा
पेशाब में स्मैल आने का कारण डायबिटीज भी हो सकता है। यदि आप डायबिटिक हैं तो अगर पेशाब से भीनी सी महक आ रही है, तो समझ जाएं की शुगर लेवल बढ़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें- क्या है हाई ब्लड प्रेशर और लो ब्लड प्रेशर में अंतर? जानिए कारण और लक्षण
जेनेटिक डिसऑर्डर
पेशाब में जब एक तीखी सी गंध आती है तो ये जेनेटिक डिसऑर्डर होते हैं।
लिवर में गड़बड़
अगर यूरिन में बहुत ज्यादा स्मेल आए, तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। ये सब लिवर के खराब होने का संकेत देता है।
ज्यादा कॉफी पीना
कॉफी पीने से डिहाइड्रेशन होता है। इस समस्या से बचने के लिए कॉफी पीने से पहले और बाद में एक-एक गिलास पानी पी सकते हैं।
लहसुन प्याज का ज्यादा सेवन
लहसुन प्याज ज्यादा खाने वालों के पेशाब से बदबू आती है।
प्रेग्नेंसी
प्रेग्नेंसी के दौरान बॉडी में हॉर्मोन बहुत तेज चेंज होते हैं, जिसके चलते पेशाब में स्मेल आती है।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
Edited By
Edited By