Turmeric Water Benefits: सुबह की शुरुआत हल्दी के पानी के साथ करेंगे तो शरीर को कई प्रकार के लाभ मिलेंगे। हल्दी एक गुणकारी औषधीय मसाला है। हल्दी एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है। हल्दी खाने का रंग और स्वाद तो बढ़ाती है, साथ में खाने को पौष्टिक भी बनाने में मदद करती है। हल्दी से दांत, इम्युनिटी और पेट की समस्याओं में भी आपको राहत मिलती है। हल्दी हृदय से के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाने का काम करती है। जानिए रोजाना इसके सेवन से शरीर को क्या लाभ मिलेंगे।
हल्दी का पानी पीने के अनोखे लाभ
वेट लॉस
सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी के साथ 1 चुटकी हल्दी मिलाकर पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है। हल्दी पेट की चर्बी को पिघलाने में सबसे ज्यादा कारगर मानी जाती है।
पाचन शक्ति
खाली पेट 1 गिलास हल्दी का पानी आपके पाचन को मजबूत बनाता है। हल्दी का
पानी पीने से अपच, गैस, एसिडिटी की समस्या में राहत मिलती है। सुबह-सुबह एक गिलास हल्दी का पानी पीने से बॉडी डिटॉक्स होती है और आप अच्छे से फ्रेश हो पाते
हैं।
एंटी-इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज
हल्दी एंटी-इंफ्लामेटरी गुणों से संपूर्ण है। इससे शरीर में हो रही सूजन कम होती है।
कई बार हमें सुबह-सुबह उठने के बाद पेट में सूजन या चेहरे पर हल्की-हल्की सूजन दिखाई देती है, इससे राहत पाने के लिए आपको रोज खाली पेट 1 गिलास हल्दी का पानी पीना चाहिए।
इम्युनिटी बूस्टर
हल्दी में एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-ऑक्सीडेंट्स, दोनों मौजूद होते हैं। इन दोनों तत्वों से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। हल्दी से आप मौसमी बीमारियों, इंफेक्शन्स तथा किसी भी अन्य फ्लू से बच सकते हैं। खासतौर पर मानसून में फ्लू, खांसी-जुकाम के मामले ज्यादा होते हैं, तो इन दिनों आपको अपने दिन की शुरुआत हल्दी के पानी से ही करनी चाहिए।

हेल्दी स्किन
हल्दी के अंदर ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा के डेड सेल्स को साफ करने
में मदद करते हैं। हल्दी त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाने में मदद करती है।
हल्दी का पानी पीने से एजिंग की समस्या से भी बचा जा सकता है। हल्दी का पानी
कील-मुहांसों को भी कम करने में मदद करता है।
ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करें
हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व पाया जाता है। जो शरीर में इंसुलिन की मात्रा को
नियंत्रित करता है। करक्यूमिन खून में इंसुलिन घुलने के प्रोसेस को धीमा करता है,
जिससे डायबिटीज से बचने में भी मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें- अलर्ट! दिल्ली में फिर डेंगू की दस्तक, 2 लोगों की मौत; अब भी न संभले तो फैल जाएगी महामारी!
साइनस में लाभदायक
जो लोग साइनस के इंफेक्शन से पीड़ित रहते हैं, उनके लिए हल्दी रामबाण है। इन
लोगों को हल्दी के साथ गुनगुना पानी और 2 काली मिर्च का पाउडर मिलाकर लेना
चाहिए। इससे सर्दी-खांसी और जुकाम में राहत मिलती है। हल्दी का पानी पीने से
बलगम बनने की शिकायत भी कम होती है।
किन लोगों को नहीं खानी चाहिए ज्यादा हल्दी?
- लिवर और पित्त से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं तो हल्दी का सेवन कम करें।
- यदि आप खून पतला करने की दवा ले रहे हैं तो भी हल्दी आपके लिए नुकसानदायक है।
- गर्भवती महिलाओं को भी ज्यादा हल्दी नहीं लेनी चाहिेए।
- किडनी स्टोन वाले मरीज भी हल्दी संभलकर खाएं।
ये भी पढ़ें- डेंगू कितना खतरनाक? पहचानें बीमारी के शुरआती लक्षण और ऐसे करें बचाव
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।










