Diabetes Symptoms: डायबिटीज आज के समय की खराब जीवनशैली औक खान-पान से दोने वाली बीमारी है। इसकी वजह से आपके शरीर में पैंक्रियाज इंसुलिन का उत्पादन कम कर देता है। जिससे आपके शरीर में शुगर का लेवल तेजी से बढ़ने लगता है। ऐसे में डॉक्टर्स आपके शरीर में इंसुलिन को दवाओं या इंजेक्शन के जरिए कंट्रोल करते हैं।
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति को एक बार हो जाती है तो जिंदगी भर ये बीमारी आपका पीछा नहीं छोड़ती है और आपको इसको कंट्रोल में बनाए रखने के लिए जीवनभर दवा का सहारा लेना पड़ता है। डायबिटीज का असर आपकी किडनी, लीवर और हाथों पर भी दिखाई देता है।
ऐसे में आज हम आपको डायबिटीज के हाथों पर होने वाले लक्षण बताने जा रहे हैं जिनको पहचानकर आप सही समय पर डायबिटीज का इलाज शुरू कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं-
नाखून में इंफेक्शन होना
अगर आप डायबिटीज के शिकार हो चुके हैं तो इससे आपके नाखूनों पर डायबिटीज का प्रभाव साफ दिखाई देने लगता है। आपके शरीर में डायबिटीज बढ़ने पर नाखूनों के आस-पास सूजन की समस्या होने लग जाती है। नाखूनों में चमक फीकी होने लगती है। इसके साथ ही नाखून का कलर पीला या काला होने लगता है। जिससे नाखून देखने में बहुत खराब लगने लगते हैं।
उंगलियों का सख्त होना
अगर आपकी उंगलियां स्टिफ यानि सख्त हो रही है तो आपको तुरंत ब्लड टेस्ट कराने की आवश्यकता है। कई बार उंगलियों में स्टिफनेस इतनी बढ़ जाती है कि आपको उंगलियां मुड़ने में भी दिकक्त का सामना करना पड़ता है। कई बार तो अंगूठा भी नहीं मोड़ा जाता जिसको लोग अर्थराइटिस की समस्या समझ लेते हैं। लेकिन ऐसा डायबिटीज की वजह से भी हो सकता है।
हथेली में खुजली की समस्या
अगर किसी इंसान का शुगर लेवल 200 से ज्यादा रहता है तो उनको हथेली में खुजली रहने लगती है। हाथ की त्वचा ड्राय होने लगती है। जिसकी वजह से हाथ पर पपड़ी जमने लगती है। ऐसे में अगर आपके हाथों में ज्यादा खुजली हो रही है तो ये आपके शरीर में डायबिटीज के बढ़ने का संकेत हो सकता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।