---विज्ञापन---

हेल्थ

Stale Roti Benefits: कचरा समझकर अगर फेंक देते हैं बासी रोटी, तो जान लें ये अद्भुत फायदे सेहत को देंगे गजब की मजबूती।

Stale Roti Benefits: क्या आप भी खाने में बची रोटियों का अगले दिन सेवन करने में कतराते हैं? साथ ही आप भी बासी रोटी को कचरा समझकर बाहर फेंक देते हैं। आपको बता दें बासी रोटी के फायदों के बारे में जिन्हें जानकर आप ऐसा करना बंद कर देंगे। तो आइए जानते हैं बासी रोटी के फायदों के बारे में कि ये आपकी सेहत के लिए कैसे फायदेमंद हो सकती हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 29, 2025 12:11

Stale Roti Benefits: आज के टाइम में ऐसे कई लोग हैं जो बासी रोटी खाना पसंद करते हैं। वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं जो बासी रोटी को कचरा समझकर या तो फेंक देते हैं या फिर गाय को दे देते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में हैं तो आपको बता दें कि रोटी बासी होने पर खराब नहीं, बल्कि और भी ज्यादा हेल्दी हो जाती है। जी ये सच है कि ताजी रोटी की तुलना में बासी रोटी में ज्यादा न्यूट्रिएंट्स होते हैं। बता दें पुराने जमाने से ही लोग सुबह-सवेरे उठकर बासी रोटी का सेवन करते आए हैं। जिसके पीछे सेहत को मिलने वाले कई फायदे छिपे हुए हैं। आइए आप भी जान लीजिए 5 तरीके जिससे बासी रोटी का सेवन करने से आपकी सेहत को फायदा हो सकता है।

वेट लॉस

Image Source: Freepik

बासी रोटी में डाइटरी फाइबर होते हैं, जो वजन मैनेज करने में मदद करते हैं। साथ ही फाइबर पेट को देर तक भरा रखते हैं और भूख से बचाते हैं। ऐसे में मोटापे से परेशान लोग इसका सेवन कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

डायबिटीज

बासी रोटी खाना डायबिटीज  वालो के लिए फायदेमंद होता हैे। ऐसे में डायबिटीज के रोगियों के लिए सुबह-सवेरे दूध के साथ यह एक बढ़िया नाश्ता साबित हो सकती है।

डाइजेशन

हेल्दी बैक्टीरिया डाइजेशन के लिए काफी जरूरी होते हैं। बासी रोटी खाने से गट में हेल्दी बैक्टीरिया बढ़ता है। इससे गैस, कब्ज जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

---विज्ञापन---

आयरन और जिंक

Image Source: Freepik

बासी रोटी में आयरन और जिंक जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं। हालांकि ताजी रोटियां से भी भरपूर मात्रा में मिनरल्स मिल सकते हैं, लेकिन बासी रोटी के अपने अलग ही फायदे होते हैं।

खून की कमी पूरी

बासी रोटी में जरूरी विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जिसमें आयरन, कैल्शियम और विटामिन बी शामिल हैं। आयरन शरीर में खून की कमी को पूरा कर सकता है। कैल्शियम दांत और हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है।

ये भी पढ़ें-30 प्लस की महिलाओं को चाहत खन्ना ने दिए फिटनेस टिप्स, एक्ट्रेस से जानें प्रोटीन क्यों जरूरी

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 29, 2025 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें