---विज्ञापन---

सेहत पर अच्छा और बुरा असर डालते हैं आपके सोने के तरीके!

Sleeping Position Effects On Health: सुबह उठने पर अगर लगातार पीठ व कंधे में दर्द रहता है, तो इसका मतलब है, आप गलत तरीके से सोते हैं। गलत पोजीशन में सोने से शरीर में कई तरह की समस्याएं आती हैं। आइए जान लेते हैं सोने के तरीके कैसे सेहत पर असर डाल सकते हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 27, 2023 16:46
Share :
what is the healthiest sleeping position best position to sleep left or right bad sleeping posture effects best sleeping position for males worst sleeping position best sleeping position for blood circulation sleeping on left side bad for heart fetal position sleeping benefits

Sleeping Position Effects On Health: हर किसी के लिए अच्छी और भरपूर नींद लेना जरूरी होता है। अच्छी नींद लेने से हमारा शरीर स्वस्थ रहती है। इसलिए सही समय पर सोना और सही तरीका मायने रखता है। हालांकि, सबसे जरूरी है ये जानना कि आप कौन सी पोजीशन में सो रहे हैं। चलिए जान लेते हैं कि कौन-कौन सी पोजीशन में सोने से किस तरह से शरीर पर असर होता है।

सोने के इन तरीकों से हो सकता है सेहत पर असर

कंधे का दर्द (Shoulder Pain)

---विज्ञापन---

अगर आप कंधे के दर्द के साथ सुबह उठते हैं, तो करवट लेकर सोने से बचें। पेट के बल सोना भी सही नहीं है, क्योंकि इससे कंधे एक ही पोजीशन हो जाते हैं। अच्छी नींद के लिए अपनी पीठ के बल लेटना है और अपने सिर के नीचे एक पतला तकिया रखें। एक और तकिया लें, इसे अपने पेट पर रखें और गले से लगा लें। अब आपके कंधे सही रहेंगे। अगर आपको पीठ के बल सोना पसंद नहीं है, तो उस करवट में लेटने का ट्राई करें, जिससे दर्द न हो। अपने पैरों को अपनी छाती की ओर थोड़ा ऊपर उठाएं और अपने घुटनों के बीच एक तकिया रखें। सिर के नीचे हाथ रखकर सोना सही नहीं है, क्योंकि इससे कंधों की अननेचुरल स्थिति पैदा होती है।

हर रोज आप गलत तरीके से सोते हैं? तो जरूर देखें ये Video-

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- घने कोहरे में आसान होगा सफर, हेल्दी रहने के लिए अपनाएं ये 5 सेफ्टी टिप्स 

पीठ दर्द (Back Pain)

सोने की स्थिति और खराब गद्दे के कारण पीठ दर्द हो सकता है। रीढ़ की हड्डी के मोड़ को फिर से बहाल करने और टेंडन पर तनाव को कम करने में मदद के लिए घुटनों के नीचे एक तकिया रखें। आप इसके अलावा अपनी पीठ के निचले भाग के नीचे एक छोटा तौलिया लपेट सकते हैं। अगर पेट के बल सोते हैं, तो अपने पेट और हिप के नीचे एक तकिया रखें, ताकि आपकी पीठ का निचला भाग आगे की ओर न बढ़े। अगर आप करवट लेकर सोना पसंद करते हैं, तो नवजात शिशु की स्थिति में रहना सबसे अच्छा है। अपनी पीठ को झुकाकर रखते हुए पैरों को अपनी छाती की ओर थोड़ा ऊपर उठाएं। अपने घुटनों के बीच एक छोटा तकिया रखें। यह आपकी पीठ के निचले हिस्से पर प्रेशर को कम करने में मदद कर सकता है।

गर्दन में दर्द (Neck Pain)

आमतौर पर खराब पोजीशन और गलत स्थिति में सोने से गर्दन का दर्द होता है। पीठ दर्द के लिए अपने सिर के नीचे एक तकिया और बांह के नीचे एक तकिया रखकर अपनी पीठ के बल सोना सबसे अच्छा ऑप्शन है। गर्दन की समस्या वाले लोगों को अपने तकिए का चुनाव बहुत सावधानी से करना चाहिए। अगर आप करवट लेकर सोना पसंद करते हैं, तो तय करें कि तकिया बहुत ऊंचा न हो और ज्यादा मोटा नहीं होना चाहिए। गर्दन को सही पॉजिशन में रखने के लिए तकिए की ऊंचाई एक कंधे की चौड़ाई से मेल खाती है। अगर पेट के बल सो जाते हैं, तो जितना पतला तकिया मिल सके उसका इस्तेमाल करें। इस स्थिति में न सोना ही बेहतर है, क्योंकि पूरी रात एक तरफ सिर करके सोने से गर्दन में खिंचाव आ सकता है।

इन तरीकों से नहीं सोना चाहिए, इसके पीछे है ये कारण, देखें ये Video- 

ये भी पढ़ें-  सर्दियों में रोजाना सुबह करें ये 6 काम, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक

अन्य समस्याएं

सोने से पहले फोन और कंप्यूटर से दूरी बनाना जरूरी है। क्योंकि सोने में परेशानी करने वाली कुछ चीजें, जैसे- स्क्रीन से निकलने वाली रोशनी हमारे सोने और जागने के साइकिल को प्रभावित करती है। सोने से कम से कम 6 घंटे पहले कैफीन का सेवन करने से बचें। सुबह और दोपहर में एक्सरसाइज करें। यह आपके पूरे शरीर को हेल्दी करने में मदद करता है, ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है और आपको सोने में मदद करता है।

आमतौर पर आधी रात में जागते हैं, तो आपको बिस्तर पर जाने से पहले न केवल अपने इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट का यूज बंद कर देना चाहिए, बल्कि बिस्तर पर जाने से पहले शराब से भी बचना चाहिए। क्योंकि शराब शरीर में पानी के संतुलन को बाधित करती है और आपकी नींद को प्रभावित करती है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 27, 2023 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें