---विज्ञापन---

R.Madhavan Diet: ‘आप वही हैं जो खाते हैं’… एक्टर ने बताया कैसे खाने ने उन्हें दिलाई सक्सेस

R.Madhavan Diet: आर माधवन बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार हैं, जो अपने रोमांटिक चॉकलेट बॉय रोल्स के लिए मशहूर हैं। एक्टर अपनी सफलता का श्रेय किसी इंसान को या अपनी मेहनत को नहीं बल्कि खाने को देते हैं। जानिए क्या खाने को लेकर उनकी पर्सनल एडवाइस।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Nov 29, 2024 12:33
Share :
R.Madhavan Diet
R.Madhavan Diet

R.Madhavan Diet: बॉलीवुड एक्टर अपने डेली लाइफस्टाइल और रूटीन के लिए हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। लोग उनसे इंस्पायर होते हैं और उनकी तरह दिखने या जिंदगी जीने की कोशिश करते हैं। बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय मैडी यानी आर.माधवन अपनी अदाकारी के चलते हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। उन्होंने शैतान, रॉकेट्री, विक्रम वेधा के साथ-साथ तनु वेड्स मनु और रहना है तेरे दिल में जैसी फिल्मों में काम कर फैंस को अपना दिवाना बनाया है। हालांकि, एक्टर्स अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के वजह से भी चर्चाओं में रहते हैं लेकिन इनमें हमेशा चीजें अच्छी हों, यह संभव नहीं है। आर.माधवन भी अपनी ऐसे ही एक हेल्दी सीक्रेट के लिए ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल, एक्टर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें सफलता दिलाने के पीछे खाने का बहुत बड़ा रोल है। चलिए जानते हैं कैसे और क्यों।

क्या कहते हैं आर. माधवन?

1. सेल्फ इंप्रूवमेंट- एक्टर बताते हैं कि खाना हमारी पर्सनल और सेल्फ ग्रोथ में मदद करता है। इसलिए इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि आखिर हम क्या और क्यों खा रहे हैं। हमारे भोजन का हमारे व्यक्तित्व पर क्या प्रभाव पड़ेगा। इसलिए भोजन का सही चुनाव करना जरूरी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Body को अंदर से डिटॉक्स करेंगे ये 3 टिप्स

2. फूड एंड इम्पैक्ट- इसका मतलब है कि हमारे खाने का हमारी सोच पर असर। हम जो खाते हैं, उसका असर न सिर्फ फिजिकल हेल्थ बल्कि, हमारी मेंटल हेल्थ पर भी पड़ता है। अच्छा भोजन ही हमारे ब्रेन को मैसेज देता है कि हमारा व्यवहार किसी के प्रति कैसा है।

---विज्ञापन---

3. शास्त्र में भोजन की अहमियत- एक्टर बताते हैं कि हमारे शास्त्र में भी भोजन को लेकर मान्यताओं का उल्लेख है। वे कहते हैं कि एक्टर हो या कॉमन मैन, हर किसी की सोच का प्रभाव खाने के जरिए होता है। खाना हमारा चरित्र बदल सकता है, जिसमें सुधार, विकास और दुष्परिणाम भी शामिल हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

4. पर्सनल रियलाइजेशन- माधवन बताते हैं कि खाने का हमारी रोजाना की जिंदगी के अलावा प्रोफेशनल लाइफ में भी गहरा इम्पैक्ट है। एक्टर के अनुसार, उन्होंने अपने फिल्मों में अदाकारी करते समय भी जो कुछ अच्छा या बुरा महसूस किया, वह सब कुछ खाने के आधार पर किया। पॉजिटिव रोल में पॉजिटिव ईटिंग सहारा बना। वहीं, हेक्टिक रोल्स में असंतुलित भोजन की भूमिका रही।

5. हिस्ट्री- एक्टर कहते हैं कि ऐतिहासिक रूप से भी अगर देखें, तो खाने की भूमिका हर युद्ध में अलग थी। महाभारत का उदाहरण देते हुए बताया कि खाने को लेकर उन योद्धाओं ने भी नियमों का पालन किया था। इसलिए हम भी खाने और खाने के समय को लेकर कुछ सही रूल्स और आदतों को अपना सकते हैं।

एक्टर क्यों मानते हैं ऐसा?

आर.माधवन एक सिंपल लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं, उन्हें हर समय लाइमलाइट में आना या ट्रेंड करना कुछ खास पसंद नहीं है। वे बताते हैं कि इंस्पिरेशन और सक्सेस में उनकी जिंदगी के अंदर खाने का महत्व सबसे अधिक रहा है। वो मानते हैं कि हम वहीं हैं, जो हम खाते हैं। इस वाक्य का सीधा संबंध हमारे खाने की प्लेट से है कि हम क्या खा रहे हैं, उस भोजन की हमारी या आपकी जिंदगी में क्या अहमियत है।

ये भी पढ़ें- शरीर को हाइड्रेटेड करने के लिए क्या सिर्फ पानी पीना है जरूरी? 

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Nov 29, 2024 12:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें