Kidney Disease in newborn baby: किडनी को हेल्दी रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि तभी हमारे शरीर के सारे काम होते हैं। किडनी शरीर के अंदर से वेस्ट मटेरियल को बाहर करने का काम करती है। किडनी में अगर प्रॉब्लम आने लगे तो आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में नहीं रहता है और आपके मेटाबॉलिज्म पर भी असर पड़ता है।
कई बार किडनी खराब होने की अलग-अलग समस्याएं होती हैं, लेकिन क्या प्रेग्नेंसी में भी होने वाले बच्चे को भी किडनी डिजीज हो सकती हैं। प्रेग्नेंसी में कई कारणों से बच्चे को भी किडनी की बीमारियां हो सकती हैं। हमारा सवाल ये है कि पैदा होने से पहले ही शिशु को किडनी की बीमारी हो सकती है? इसपर Dr. JP Agarwal (Agarwal Medi Care Centre in Bazaria, Ghaziabad) क्या जानकारी दे रहे हैं, जानिए..
अधिकतर शिशुओं में जन्म लेने से पहले ही कॉग्निटम मेटाबोलिक (Congenitam Metabolic) और संक्रमण बढ़ते हैं, जिसकी वजह से बच्चे को जन्म से ही क्रोनिक किडनी की बीमारी (Chronic Kidney Disease) होती है। इसके अलावा जेनेटिक कारण भी होते हैं।
ये भी पढ़ें- Health And Wellness: प्रेग्नेंट महिला डाइट का रखें खास ख्याल
कारण
- जन्म से ही क्रोनिक किडनी की बीमारी हो सकती है, इससे गर्भ में पल रहा बच्चा भी पीड़ित हो सकता है।
- कई बच्चों में किडनी की बीमारी जेनेटिक की गड़बड़ी से भी होती है।
- कई बार प्रेग्नेंसी में महिलाओं का सेहत का असर होने वाले बच्चे पर भी असर होता है और किडनी डिजीज हो सकती है।
- प्रेग्नेंसी में कई बार कम पानी पीना या लंबे समय तक एक ही जगह बैठे रहने की वजह से भी किडनी की बीमारी होती है।
क्या-क्या काम करती है किडनी
- खून में पानी और मिनरल्स का बैलेंस बनाकर रखता है।
- पाचन, मसल्स की एक्टिविटी और केमिकल्स या मेडिसिन के संपर्क में आने के बाद खून से वेस्ट को हटाती है।
- किडनी का काम है रेनिन को बनाना, इसकी मदद से ब्लड प्रेशर को मैनेज करने में हेल्प मिलती है।
- हड्डियों के स्वास्थ्य और अन्य फिजिकल कामों के लिए जरुरी विटामिन डी को एक्टिव बनाएं।
- हर 30 min में शरीर का सारा खून फिल्टर करती है किडनी
ये भी पढ़ें- क्या है प्रेग्नेंसी में होने वाली डायबिटीज और कैसे बच्चे पर डालता है असर?
Disclaimer: इसमें दी गई जानकारी पाठक खुद पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।