---विज्ञापन---

हेल्थ

पेशाब कम आ रहा है तो क्या करें? यहां जानिए पेशाब से जुड़ी यह दिक्कत किस बीमारी की वजह हो सकती है

Less Urine Causes: अगर आपको भी ठीक तरह से पेशाब करन में दिक्कत होती है या पेशाब रुक-रुककर आता है या कम आता है तो यह किस स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत की तरफ इशारा हो सकता है, जानिए यहां.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Nov 12, 2025 11:05
Urine Problems
अगर पेशाब कम हो जाए तो क्या करना चाहिए? Image Credit -Freepik

Peshab Kam Kyu Aata Hai: एक वयस्क व्यक्ति रोजाना दिनभर में तकरीबन 500 मिलीलीटर पेशाब करता है. यह पेशाब (Urine) की सामान्य मात्रा होती है. अगर रोजाना 500 मिलीलीटर से कम पेशाब आए तो इस स्थिति को कम पेशाब आने की दिक्कत कहा जाएगा. मेडिकल टर्म में इसे ओलिगुरिया (Oliguria) कहा जाता है. आमतौर पर पेशाब कम आने का सीधा संबंध पानी पीने से जोड़ा जाता है, यानी कम पानी पीने की वजह से पेशाब कम आता है. लेकिन, अगर दिनभर में जरूरत से ज्यादा पानी पिया जाए और फिर भी अगर पेशाब कम आए तो? अगर आपकी भी यही दिक्कत है तो यहां जानिए पेशाब कम आने के और कौन-कौन से कारण हो सकते हैं और पेशाब कम आना किस स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत के चलते हो सकता है.

पेशाब कम क्यों आता है | Peshab Kam Kyu Aata Hai

ओलिगुरिया – व्यक्ति को अगर ओलिगुरिया हो गया है तो उसे पेशाब कम आता है. ओलिगुरिया शराब के सेवन, निर्जलीकरण, गुर्दे की चोट या बीमारियों से हो सकता है. मूत्र मार्ग में किसी तरह की रुकावट होने पर भी व्यक्ति को ओलिगुरिया हो सकता है.

---विज्ञापन---

प्रोस्टेट का बढ़ा होना – पुरुषों में एनलार्ज्ड प्रोस्टेट यानी बड़े प्रोस्टेट के कारण यूरिनरी ट्रैक्ट में ब्लॉकेज हो सकती है जिससे पेशाब कम आ सकता है या रुक-रुककर आ सकता है.

किडनी डैमेज – दवाइयों या टॉक्सिंस के कारण किडनी डैमेज (Kidney Damage) होने पर पेशाब में कमी आ सकती है. इसके अलावा किडनी डिसोर्डर्स भी पेशाब कम आने की वजह बनते हैं.

---विज्ञापन---

इंफेक्शन – किसी तरह का इंफेक्शन जिसमें व्यक्ति शॉक हो सकता है, उसमें भी पेशाब कम आने की दिक्कत हो सकती है.

ओलिगूरिया होने के लक्षण

पेशाब कम आने की बीमारी यानी ओलिगुरिया होने पर शरीर में कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं –

  • पेट में दर्द रहने लगता है
  • हाथ और पैर ठंडे होने लगते हैं
  • हार्ट रेट नॉर्मल से ज्यादा तेज होता है
  • शरीर के एसिड लेवल्स बढ़ जाते हैं
  • पौटेशियम लेवल्स बढ़ जाते हैं
  • ब्लड में वेस्ट पदार्थ बढ़ जाते हैं
  • पेट में सूजन नजर आ सकती है.

अगर सही मात्रा में पेशाब ना आए तो क्या होगा

  • अगर व्यक्ति खुलकर पेशाब नहीं करेगा तो शरीर में इलेक्ट्रोलाइट इंबैलेंस हो सकता है.
  • व्यक्ति को न्यूरोलॉजिकल डिसोर्डर्स हो सकते हैं, दौरा पड़ सकता है या व्यक्ति कोमा में जा सकता है.
  • डाइजेस्टिव सिस्टम खराब हो सकता है, गेस्ट्रोइंटेस्टिनल ब्लीडिंग हो सकती है, पेट की लाइनिंग में इंफ्लेमेशन हो सकती है.
  • दिल की दिक्कतें हो सकती हैं. हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत भी हो सकती है.
  • फेफड़ों से जुड़ी दिक्कतों की संभावना बढ़ती है.

डॉक्टर की सलाह कब लें

अगर सामान्य से कम पेशाब आ रहा है, पेशाब गाढ़ा दिख रहा है, पेशाब कम आने के साथ ही उल्टी या दस्त की दिक्कत हो गई है, चक्कर आते हैं और कमजोरी महसूस होती है तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 12, 2025 11:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.