Health Tips: देश में लंबे समय से आधुनिक चिकित्स प्रणाली और आयुर्वेदिक उपचार के बीच तनातनी चल रही थी। खासतौर पर पतंजलि के ऊपर मॉडर्न मेडिकल प्रोवाइड करने वाले संस्थान हमेशा रहे हैं। हाल ही में IMA ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के खिलाफ अपने उत्पादों को बढ़ा-चढ़ाकर लोगों तक विज्ञापित कर गुमराह करने का आरोप लगा था, जिसके लिए उन पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। हालांकि, इस याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। पतंजलि का आयुर्वेदिक चूर्ण श्वेत मूसली पुरुषों की सेहत के लिए लाभकारी माना जाने वाला एक उत्पाद है। आइए जानते हैं इस चूर्ण को खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं।
क्या है पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण?
श्वेत मूसली एक शक्तिशाली और औषधीय जड़ी-बूटी है, जिसका उपयोग प्राचीन काल से आयुर्वेदिक इलाज में किया जा रहा है। पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण, इस चमत्कारी जड़ी-बूटी से तैयार किया गया एक आयुर्वेदिक उत्पाद है, जो विशेष रूप से पुरुषों के शरीर की ताकत को बढ़ाता है, स्टैमिना और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी यह मदद करता है। यह शुद्ध, नेचुरल और केमिकल्स से मुक्त प्रोडक्ट होता है।
ये भी पढ़ें- स्ट्रेस कम करने में मददगार है पतंजलि का दिव्य अश्वगंधा चूर्ण, जानें सेवन का सही तरीका
इसे खाने के 3 जबरदस्त फायदे
1.यौन स्वास्थ्य में सुधार करें
पतंजलि श्वेत मूसली चूर्ण का सबसे प्रमुख लाभ पुरुषों को होता है। हालांकि, महिलाओं के यौन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए भी इस चूर्ण को खाया जा सकता है। यह इम्यूनिटी को बढ़ाने, यौन कमजोरी दूर करने और नपुंसकता जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है।
2.शारीरिक ताकत और स्टैमिना बढ़ाए
अगर कोई कमजोरी, थकावट या एनर्जी की कमी महसूस करता हैं, तो श्वेत मूसली उनके लिए भी रामबाण हो सकता है। यह शरीर को अंदर से पोषण देता है और मांसपेशियों को भी मजबूती प्रदान करता है। खासकर जो लोग जिम या हैवी वर्कआउट करते हैं, उनके लिए यह नेचुरल सप्लीमेंट के रूप में काम करता है।
3.इम्यूनिटी को बूस्ट करें
श्वेत मूसली में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और इम्यूनिटी बूस्टिंग प्रॉपर्टीज शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाते हैं। यह बार-बार होने वाले सर्दी-जुकाम, वायरल इंफेक्शन और मौसमी बीमारियों से लड़ने में आपकी मदद करता है। साथ ही, यह शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है।
सेवन करने की सही विधि क्या है?
श्वेत मूसली चूर्ण को रोजाना सुबह और शाम 1 गिलास गुनगुने दूध के साथ लिया जा सकता है। इसकी सामान्य खुराक 1-2 ग्राम होती है। गर्भवती महिलाएं और किसी प्रकार की कोई दवा का सेवन करने वाले लोग, इसे लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें- पतंजलि रोगन बादाम शिरीन बनाएं दिमाग को तेज और शरीर को चुस्त, ऐसे करें सेवन