Patanjali News: मानसून के मौसम तरफ गर्मी से राहत मिलती है, लेकिन ये सीजन कई संक्रमणों की वजह भी बन जाता है। इस समय नमी, धूल और गंदगी की वजह से आंखों में जलन, लालिमा, खुजली और पानी निकलने जैसी समस्याएं होती हैं। इस मौसम में कंजंक्टिवाइटिस (आंख आना) और आंखों के ड्राई होने जैसी प्रॉब्लम बहुत अधिक होती है। ऐसे में आंखों की देखभाल करने के लिए हम पतंजलि का सौम्या आई ड्रॉप यूज कर सकते हैं।
आयुर्वेदिक फार्मूले से बना है आई ड्रॉप
पतंजलि का सौम्या आई ड्रॉप आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से तैयार किया गया है। इसमें त्रिफला, शहद, कपूर, गुलाब जल और बर्बरीस अर्क जैसे कई आयुर्वेदिक चीजें शामिल हैं, जो आंखों को ठंडक देती हैं। ये ड्रॉप्स संक्रमण को दूर करती है। यह ड्रॉप आंखों की क्लीनिंग करने और धूल-मिट्टी से होने वाली खुजली को दूर करने और सूजन को कम करता है। ये ड्रॉप्स केमिकल और प्रिजर्वेटिव फ्री होते हैं।
ये भी पढ़ें- Patanjali News: हेल्दी ऑप्शन है पतंजलि का चटपटा आटा नूडल्स, पौष्टिक गुणों से है भरपूर
Eye Infection दूर करेगा
इन दिनों गंदे पानी और वायरस-बैक्टीरिया की बढ़ जाते हैं। पतंजलि का सौम्य आई ड्रॉप में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के साथ आंखों में बैक्टीरिया के संक्रमण को होने से बचाता है। यह ड्रॉप आंखों को ठंडक प्रदान करता है, जलन से राहत दिलाता है और आंखों की नमी बनाए रखता है। जिन लोगों को सेंसिटिव आइज की प्रॉब्लम होती है, उन्हें इसे जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
Patanjali Saumya Eye Drop#PatanjaliProducts #Patanjali #SaumyaEyeDrop pic.twitter.com/EdynGYcRZt
— Patanjali Ayurved (@PypAyurved) July 9, 2025
डेली यूज करना फायदेमंद
अगर इस मौसम में आई ड्रॉप का नियमित रूप से उपयोग करते हैं, तो यह सिर्फ मानसून में नहीं, पूरे साल आंखों को स्वस्थ बनाए रखने में भी मदद करता है। इस ड्रॉप की मदद से थकान भरी आंखों को राहत मिलती है। कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन को काफी देर तक यूज करने से होने वाली रेस्टलेसनेस को भी दूर करेगा।
कैसे करें यूज?
इन आई ड्रॉप को दिन में 1 या 2 बार यूज करें। आंखों में 2 से 3 बूंदे डाल सकते हैं। अगर आंखों में पहले से कोई गंभीर समस्या हो रही है तो इसे यूज करने से पहले किसी डॉक्टर से संपर्क करें। ड्रॉप डालने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें। मानसून में आंखों की सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा आयुर्वेदिक उपाय पतंजलि का यह आई ड्रॉप है। इससे न केवल आंखों को संक्रमण दूर होता है बल्कि आंखों को आराम भी मिलता है।
ये भी पढ़ें- Patanjali News: मानसून में बंद नाक और सिरदर्द से चाहिए आराम तो यूज कीजिए पतंजलि का दिव्य बाम