Health Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में शरीर को अंदर से मजबूत रखना बहुत जरूरी हो गया है। योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि ने इसी सोच के साथ लोगों को प्राकृतिक औषधियों से जोड़ने का अभियान शुरू किया है। भारत में जड़ी-बूटियों को लेकर आज से नहीं बल्कि सदियों पहले से इलाज किया जा रहा है। ऐसी ही एक दवा पतंजलि लेकर आया है करक्यूमिन गोल्ड 95 टैबलेट, जो आयुर्वेद की ताकत से आपकी सेहत को निखारने में मदद कर सकता है। ये दवा एलर्जी, रक्त दोष और पाचन विकारों को सही करता है।
क्या है पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड 95 टैबलेट?
- यह टैबलेट तीन शक्तिशाली आयुर्वेदिक चीजों से बनी है
- हल्दी का अर्कहल्दी अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी और रोग प्रतिरोधक गुणों के लिए जानी जाती है।
- शुद्ध सलाई गुग्गुल- यह जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में सहायक है।
- अश्वगंधा का अर्क- अश्वगंधा शरीर को ऊर्जा और मानसिक शांति देने में मदद करती है।
ये भी पढ़ें- पतंजलि रोगन बादाम शिरीन बनाएं दिमाग को तेज और शरीर को चुस्त, ऐसे करें सेवन
कैसे करें सेवन?
इस दवा को हरिद्वार में बाबा रामदेव द्वारा स्थापित कंपनी पतंजलि रामदेव ने बनाया है। इस दवा के लेबल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आपको दिन में दो गोलियां एक गिलास पानी के साथ लेनी है या फिर किसी एक्सपर्ट की सलाह के अनुसार लेना है।
उपयोग में बरतें ये सावधानियां
- इसे हमेशा ठंडी और सूखी जगह पर रखें।
- बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
- उपयोग करने से पहले लेबल ध्यान से पढ़ें।
क्यों है खास बाबा रामदेव की यह देन?
बाबा रामदेव और पतंजलि ने हमेशा यही संदेश दिया है कि प्राकृतिक और आयुर्वेदिक उपाय ही असली स्वास्थ्य का आधार हैं। करक्यूमिन गोल्ड 95 टैबलेट, इसी सोच का हिस्सा है। इसमें मॉडर्न साइंस और प्राचीन आयुर्वेद का अनोखा संगम है, जो न सिर्फ शरीर को रोगों से बचाने में मदद करता है बल्कि इम्युनिटी बूस्ट करने और लाइफस्टाइल से जुड़ी समस्याओं को कम करने में भी लाभकारी होता है।
क्या हैं फायदे?
- रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं।
- सूजन और दर्द से राहत।
- तनाव और थकान मिटाएं।
- शरीर और मन दोनों को ऊर्जा प्रदान करें।
ये भी पढ़ें- स्ट्रेस कम करने में मददगार है पतंजलि का दिव्य अश्वगंधा चूर्ण, जानें सेवन का सही तरीका