How To Make Papaya Halwa: पपीता एक ऐसा फल है जिसके सेवन से आपका पाचन तंत्र दुरुस्त बना रहता है जिससे आप पेट से जुड़ी सारी समस्याओं से बचे रहते हैं। साथ ही इसके सेवन से आपके शरीर में डायबिटीज का स्तर कंट्रोल में बना रहता है।
इसके अलावा इससे आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम करने में मदद मिलती है जिससे आपको वजन घटाने में आसानी होती है। इसलिए आमतौर पर पपीते को लोग सलाद, जूस या स्मूदी के तौर पर सेवन करना पसंद करते हैं।
अभी पढ़ें – Protein Side Effects: खाली पेट भूलकर भी न पीएं प्रोटीन शेक, वरना सेहत को होंगे गंभीर नुकसान
लेकिन क्या कभी आपने पपीते का हलवा ट्राई किया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए पपीते का हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। अगर आपको मीठे में कुछ हेल्दी खाने का मन है तो ये टेस्टी और हेल्दी हलवा एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, तो चलिए जानते हैं पपीते का हलवा (How To Make Papaya Halwa) बनाने की विधि-
पपीते का हलवा बनाने की आश्यक सामग्री-
- पपीता 1 (पका)
- दूध 1/2 लीटर
- घी 2 टेबलस्पून
- चीनी 1/2 कप
- इलायची पाउडर 1/4 टी स्पून
- ड्राई फ्रूट्स 1 टेबलस्पून
अभी पढ़ें – Immunity Booster: इम्यूनिटी मजबूत बनाता है जिंजर गार्लिक सूप, ये रही बनाने की विधि
पपीते का हलवा कैसे बनाएं? (How To Make Papaya Halwa)
- पपीते का हलवा बनाने के लिए आप सबसे पहले पपीते को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- फिर आप एक कढ़ाई में घी डालकर धीमी आंच पर गर्म करने के लिए रख दें।
- इसके बाद आप इसमें पपीते के टुकड़े डालकर करीब 2-3 मिनट तक भून लें।
- फिर आप इसमें दूध डालकर मीडियम आंच पर दूध सूथने तक पका लें।
- इसके बाद आप इसमें स्वादानुसार चीनी डालकर अच्छी तरह से सूखने तक पका लें।
- फिर आप इसमें इलायची पाउडर और कटे ड्राई फ्रूट्स (काजू, बादाम, पिस्ता) डालें।
- इसके बाद आप इन सबको अच्छी तरह से मिलाकर करीब 1-2 मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें।
- अब आपका पौष्टिकता से भरपूर पपीते का हलवा बनकर तैयार हो गया है।
- फिर आप इसको ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें।
अभी पढ़ें – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By