---विज्ञापन---

Pancreas Cancer Symptoms: मल का रंग भी बता सकता है कैंसर है या नहीं?

Pancreas Cancer Symptoms: पैंक्रियाटिक कैंसर के लक्षण शुरुआती चरण में पता नहीं चलते हैं, लेकिन अगर शरीर में बदलाव दिखे तो इन लक्षणों को इग्नोन न करें। आइए पैंक्रियाटिक कैंसर के कारण और लक्षण जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 30, 2024 15:17
Share :
Pancreas Cancer Symptoms
अग्न्याशय कैंसर के लक्षण

Pancreas Cancer Symptoms: कैंसर होने पर शरीर में सेल्स कम होने लगते हैं। इसकी वजह से शरीर के कई हिस्से काम करने में असमर्थ हो जाते हैं। कैंसर कई तरह के होते हैं, जिनमें पैंक्रियाटिक कैंसर भी शामिल है। पेट के पिछले हिस्से में मौजूद पैंक्रिया की कोशिकाओं में कैंसर होने पर शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं। इन लक्षणों में से एक लक्षण मल के रंग से भी देखा जा सकता है। आइए आपको पैंक्रियाटिक कैंसर के कारण और लक्षण के बारे में जानते हैं।

पैंक्रियाटिक कैंसर के कारण

पैंक्रिया की सेल्स में डिएनए के क्षतिग्रस्त होने पर शरीर के कई हिस्सों में बदलाव नजर आ सकते हैं। कोशिकाओं में बदलाव के कारण ट्यूमर होने की संभावना काफी हद तक बढ़ने लगती है। यह ट्यूमर शरीर के कई हिस्सों में फैल सकता है। अधिक सिगरेट या सिगार पीना, तम्बाकू का सेवन करना भी पैंक्रियाटिक कैंसर का कारक हो सकता है। इसके अलावा वजन का अधिक बढ़ना,मधुमेह, खास तौर पर टाइप 2 मधुमेह मरीजों में पैंक्रियाटिक कैंसर का खतरा रहता है।

---विज्ञापन---

मल रंग भी है पैंक्रियाटिक कैंसर का संकेत

पैंक्रियाटिक कैंसर यानी अग्नाशय कैंसर होने पर मल के जरिए भी पता किया जा सकता है। अगर मल का रंग हल्का या मिट्टी जैसा है तो ये पैंक्रियाटिक कैंसर का संकेत हो सकता है। इसे नजरअंदाज करना सही नहीं है। ऐसमें आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Fatty Liver के ये 7 संकेत हैं खतरे की घंटी! न करें नजरअंदाज 

---विज्ञापन---

आमतौर पर पैंक्रियाटिक कैंसर के लक्षण शुरुआती चरण में नहीं दिखाते हैं। ऐसे में इस कैंसर का समय पर पता लगाना मुश्किल हो जाता है। आइए अन्य सामान्य लक्षण पर नजर डालते हैं।

पैंक्रियाटिक कैंसर के लक्षण

  1. पेट में दर्द: यह दर्द पीठ की ओर भी फैल सकता है और खाने के बाद बढ़ सकता है।
  2. वजन कम होना: बिना किसी कारण के वजन कम होना अग्नाशय के कैंसर का एक जरूरी संकेत हो सकता है।
  3. पीलिया: त्वचा और आंखों का पीला पड़ना।
  4. भूख न लगना: भूख कम लगना या बिल्कुल न लगना।
  5. मतली और उल्टी: बार-बार मतली और उल्टी आना।
  6. थकान: लगातार थका हुआ महसूस करना।
  7. खून की कमी: खून की कमी के कारण कमजोरी महसूस हो सकती है।
  8. डायबिटीज: अग्नाशय के कैंसर से डायबिटीज हो सकती है।

ये भी पढ़ें- सावधान! Smartphone की इस चूक से हो सकता है ब्रेन कैंसर

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी को प्रदान करता है। इनको केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Aug 30, 2024 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें