नई दिल्ली: कैंसर की बीमारी को लेकर लोगों के मन में कई तरह की गलत जानकारियां हैं। इसका इलाज तो आ गया है लेकिन ये परमानेंट नहीं है। साथ ही इसके इलाज में खर्चे की बोझ से परिवार आर्थिक रूप से बर्बाद हो जाता है। हर साल दुनिया भर में कैंसर के चलते लाखों लोगों की मौत हो जाती है। इस जानलेवा बीमारी से शरीर की कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं और फिर धीरे-धीरे शरीर के पार्ट काम करना बंद कर देते हैं।
लोगों के मन में ये बैठा हुआ कि सिगरेट और तंबाकू के सेवन से कैंसर होता है। विश्व कैंसर अनुसंधान के मुताबिक सिर्फ सिगरेट ही नहीं कुछ और चीजें ऐसी हैं जो कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकती हैं।
विश्व कैंसर अनुसंधान के मुताबिकत ला हुआ खाना, अधिक पका हुआ खाना, चीनी वाले और परिष्कृत कार्बोहाइड्रेट और प्रोसेस्ड मीट के अलावा एक ड्रिंक ऐसी है जिसे पीने से कैंसर का खतरा बढ़ता है। वहीं, Express.co.uk के मुताबिक शराब के सेवन से कैंसर की कोशिकाएं बढ़ती है। अधिक शराब पीने से कैंसर का खतरा बढ़ता है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, रेड वाइन, व्हाइट वाइन, बीयर और शराब सहित सभी अल्कोहॉलिक ड्रिंक कैंसर के जोखिम को बढ़ाते हैं।
कई देशों में कैंसर के उपर चल रहे रिसर्च में ये पता चला है कि शराब कैंसर का एक बड़ा कारण है। जो जितना शराब पीता हैं उतना ही कैंसर का खतरा बढ़ता है। बता दें कि भारत में शराब की खपत बढ़ता जा रहा है।