---विज्ञापन---

नसें कमजोर क्यों होती हैं? दूर करने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं, जान लें डॉक्टर की सलाह

Naso Ki Kamjori Kaise Dur Kare: नसों की कमजोरी होने पर गंभीर परिस्थितियां पैदा हो सकती हैं। आखिर क्या है नसों की कमजोरी और इसके लक्षण, जानिए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 5, 2023 11:16
Share :
home remedies for nerve weakness brain nerves weakness symptoms tablets for nerves weakness nerves weakness treatment best medicine for nerve weakness how to strengthen weak nerves brain weakness treatment nerves weakness causes
Image Credit: Freepik

Naso Ki Kamjori Kaise Dur Kare: ज्यादा टेंशन में रहने से, अनहेल्दी खाना खाने से और फिजिकल एक्टिविटी ज्यादा करने से हमारी नसें कमजोर होने लगती हैं। ऐसी स्थिति में आपको सिरदर्द और मासंपेशियों में दर्द का अनुभव हो सकता है। लंबे टाइम तक तनाव की स्थिति रहने से भी नसों में कमजोरी आती है। नसों की कमजोरी कई बीमारियों का कारण बन सकती है। इस लेख के माध्यम से और हमारे आयुर्वेद डॉ प्रताप चौहान की जानकारी के आधार पर जान लेते हैं कि नसों की कमजोरी क्या है, इसके कारण, लक्षण और उपचार के साथ-साथ कमजोरी को दूर करने के घरेलू उपाय।

नसों की कमजोरी क्या है

नसों की कमजोरी जो सामूहिक रूप से अलग-अलग नर्व डिसऑर्डर को डिफाइंड करते हैं। कुछ लोगों में शरीर के कुछ हिस्सों में नसों की कमजोरी परमानेंट या टेंपरेरी हो सकती है। नसों की कमजोरी के कारण दिमाग, रीढ़ की हड्डी, अलग-अलग नसों और मांसपेशियों के बीच संबंध डैमेज कर सकता है। किसी भी व्यक्ति में नसों की कमजोरी की परेशानी अचानक या धीरे-धीरे पैदा हो सकती है। नसों की कमजोरी शरीर के किसी भी हिस्सों को प्रभावित कर सकती है।

---विज्ञापन---

नसों की कमजोरी का कारण

  • नसों में सूजन
  • नर्व सेल्स पर ट्यूमर का विकास होना
  • नसों का डैमेज होना
  • हेल्दी डाइट न लेना और बदलती जीवनशैली
  • रीढ़ की हड्डी पर दवाब
  • तनाव

ये भी पढ़ें- Liver फैटी क्यों होता है? क्या खाएं और क्या न खाएं, Expert की सलाह जान लें

---विज्ञापन---

नसों की कमजोरी के संकेत और लक्षण

  • सुई जैसी चुभन होना
  • दर्द महसूस होना
  • झुनझुनी
  • चिंता और डिप्रेशन
  • कमजोर इम्यूनिटी
  • थकान महसूस होना
  • देखने, स्मेल करने में, स्वाद, सुनने का अनुभव करने की ताकत में कमी
  • मांसपेशियों की कमजोरी
  • चलने के दौरान हाथ पैर कांपना

खान पान में इन चीजों से परहेज करें

  • बासी भोजन न करें।
  • जंक फूड न खाएं।
  • ज्यादा चाय और कॉफी का सेवन न करें।
  • शराब का सेवन कम करें या न ही करें।
  • मैदा और मैदा से बनी चीजें न खाएं।

नसों की मजबूती के लिए क्या खाएं

  • ताजी सब्जियां खाएं।
  • सब्जियों का सूप पिएं।
  • मलाई, पनीर, देसी घी खाएं।
  • ड्राई फ्रूट्स में बादाम, अखरोट खाएं।
  • सबसे जरूरी बात जो भी खाने-पीने की चीजें खाएं, वो घर की बनी चीजों का सेवन करें।

बचाव कैसे करें

  • हर रोज शरीर में तेल की मालिश करें।(तिल का तेल, सरसों का तेल)
  • पंचकर्म थेरेपी से भी नसों की कमजोरी दूर होगी।
  • अश्वगंधा, शंखपुष्पी, ब्राह्मी का सेवन करने से भी नसों की कमजोरी दूर होती है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Nov 05, 2023 10:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें