---विज्ञापन---

हेल्थ

नाभि पर बाल आने का क्या मतलब है? एक्सपर्ट से जानें इसके पीछे की 4 बड़ी वजह

Nabhi Se Baal Nikalna: कई बार नाभि से बाल उगने लगते हैं और एक वक्त के बाद बाल इतने लंबे हो जाते हैं कि उन्हें काटना पड़ता है. अगर आपकी नाभि पर भी बाल उगने लगे हैं तो आपको ये बातें पता होनी चाहिए.

Author Written By: Shadma Muskan Updated: Dec 19, 2025 19:45
Hair below belly button female
कभी-कभी यह हार्मोनल चेंजेस की वजह से होता है- Image Credit- Freepik

Navel Hair Causes: नाभि से हमारे शरीर की सारी नसें जुड़ी हुई होती हैं. इसलिए आयुर्वेद में नाभि को सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा कहा गया है. हालांकि, सबकी नाभि की बनावट बहुत ही अलग होती है. कुछ लोगों की नाभि अंदर की ओर तो कुछ लोगों की नाभि ऊपर की ओर होती है. इसके अलावा, कई लोगों को पेट या नाभि पर बाल आने की शिकायत होती है. दरअसल, पेट या नाभि पर बाल आने को बायोलॉजी भाषा में ‘एब्डोमिनल हेयर्स’ कहा जाता है. हालांकि, लोग इसपर खुलकर बात नहीं करते और मन ही मन सोचते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर नाभि में बाल आते कहां से हैं या इसके आने के क्या कारण हो सकते हैं? क्या यह किसी बीमारी का संकेत तो नहीं, आइए इस लेख में आयुर्वेदिक एक्सपर्ट मनीष जी से जानते हैं.

इसे भी पढ़ें- महिलाओं में बवासीर के क्या लक्षण हैं? यहां जानिए Bawasir की पहली स्टेज में क्या होता है

---विज्ञापन---

नाभि या पेट पर बाल क्यों होते हैं? | Mahila Ki Nabhi Par Baal Hona

पेट या नाभि पर बालों की समस्या अक्सर पुरुषों में देखी जाती है. ऐसा होने की कई वजह हो सकती हैं, लेकिन अहम वजह हार्मोनल चेंजेस है. बाकी एक्सपर्ट का कहना है कि महिलाओं के अंदर हार्मोनल चेंजेस होना आम बात है, लेकिन अगर उन्हें नाभि पर बाल दिख रहे हैं तो इसके ये 4 कारण हो सकते हैं.

हार्मोनल असंतुलन होना- शरीर में जब एंड्रोजन का स्तर बढ़ जाता है तो पेट या नाभि पर बाल आना शुरू हो जाते हैं. यह परेशानी ज्यादा पीरियड्स के दौरान देखने को मिलती है.
PCOD की समस्या- PCOD में अक्सर नाभि, पेट और चेहरे पर बाल हो जाते हैं. इसकी वजह से वजन बढ़ना और दाने निकलने की समस्या भी पैदा हो जाती है.
जेनेटिक होना- कुछ लोगों की नाभि पर बाल बचपन से होते हैं या जेनेटिक कारण की वजह से होते हैं. इस स्थिति में इसे बीमारी नहीं माना जाता, बल्कि यह शरीर की प्राकृतिक बनावट का हिस्सा हो सकता है.
स्ट्रेस होना- अनहेल्दी डाइट और खराब लाइफस्टाइल से भी यह परेशानी देखने को मिलती है. अगर आपके अंदर नींद की कमी या खून की कमी हो रही है तो आपकी नाभि के आसपास बाल हो सकते हैं.

---विज्ञापन---

नाभि के बाल कैसे साफ करें?

आप नाभि पर वैक्सिंग करके अपने बालों को हटा सकती हैं. थिक बेली हेयर्स के लिए यह तरीका बहुत ही फायदेमंद है, क्योंकि इससे हल्का दर्द होगा लेकिन बाल पूरी तरह से साफ हो जाएंगे. 

इसे भी पढ़ें- सुबह खाली पेट अखरोट खाने से क्या होता है? यहां जानिए अखरोट खाने से कौन सी बीमारी दूर होती है

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Dec 19, 2025 07:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.