Naak Se Khoon Behna: नाक से खून आना एक ऐसी समस्या है जो किसी को भी हो सकती है. नाक से खून आने की समस्या ज्यादातर गर्मियों में या फिर बहुत सर्दी के मौसम में होती है. किसी को एक नाक से खून आता है तो किसी को दोनों नाक से खून निकलने (Nose Bleeding) की समस्या होती है. यह दिक्कत हर उम्र में व्यक्ति में अलग-अलग कारणों से हो सकती है. ENT विशेषज्ञ कारणों का पता लगाने के बाद ट्रीटमेंट शुरू करते हैं. ऐसे में यहां जानिए किन कारणों की वजह से नाक से खून आ सकता है.
यह भी पढ़ें - फेफड़े खराब होने के क्या कारण हैं? ये 5 आदतें बिगाड़ सकती हैं आपके फेफड़ों की सेहत
नाक से खून क्यों आता है
- बच्चों में नाक से खून निकलने की बड़ी वजह नेजल ड्राइनेस यानी नाक का सूखना है. जाड़े या गर्मियों के मौसम में नाक का सूखना साधारण होता है. इस कंडीशन में नाक से खून आना भी नॉर्मल होता है.
- बड़ों में नाक से खून आने की वजह ड्राइनेस के अलावा नाक के अंदर की कोई समस्या हो सकती है. पेशेंट्स को क्लीनिकली देखकर और टेस्ट करके कारण का पता लगाया जाता है.
- बुजुर्गों में नाक सूखने के अलावा अलग-अलग बीमारियों के लिए खाई गई दवा भी नाक से खून आने की वजह हो सकती है. बुजुर्ग कई बीमारियों के लिए दवा खाते हैं और इनमें खून पतला करने वाली दवा भी हो सकती है. ऐसे में बुजुर्गों की नाक से खून ज्यादा आ सकता है.
- कुछ गंभीर बीमारियां भी नाक से खून आने की वजह बन सकती हैं, जैसे हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure), ब्लड क्लोटिंग डिसोर्डर, नेजल ट्यूमर या लिवर और किडनी की बीमारी.
अगर नाक से बार-बार खून आता है तो क्या करें
अगर नाक से बार-बार खून आता है या बहुत ज्यादा खून आता है तो डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी होता है. डॉक्टर समस्या की जड़ तक जाने के लिए एंडोस्कोप या सीटी स्कैन की मदद लेते हैं. नाक और साइनस का स्कैन करके खून आने के कारण का पता लगाया जाता है. कारण का पता लगाने के बाद ही उसका सही इलाज शुरू किया जाता है. अगर स्थिति इमरजैंसी की हो तो अपने घर के आस-पास के अस्पताल जाएं और दिखाएं.
नाक से खून आए तो तुरंत क्या करना चाहिए
- नाक से खून आने लगे तो आगे की तरफ झुककर बैठें ताकि खून पीछे गले में जाकर सांस नली को ब्लॉक ना करें.
- नाक को दबाएं और इस दौरान मुंह से सांस लें. इससे नाक से खून आना रुक जाता है.
- शांत रहें और घबराएं नहीं. घबराने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है और खून बढ़ सकता है.
- नाक से खून आने पर बर्फ से नाक की सिकाई कर सकते हैं. इससे नसें सिंकु़ड़ती हैं और खून आना बंद हो जाता है.
यह भी पढ़ें - फेफड़े खराब होने के क्या कारण हैं? ये 5 आदतें बिगाड़ सकती हैं आपके फेफड़ों की सेहत
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.
Naak Se Khoon Behna: नाक से खून आना एक ऐसी समस्या है जो किसी को भी हो सकती है. नाक से खून आने की समस्या ज्यादातर गर्मियों में या फिर बहुत सर्दी के मौसम में होती है. किसी को एक नाक से खून आता है तो किसी को दोनों नाक से खून निकलने (Nose Bleeding) की समस्या होती है. यह दिक्कत हर उम्र में व्यक्ति में अलग-अलग कारणों से हो सकती है. ENT विशेषज्ञ कारणों का पता लगाने के बाद ट्रीटमेंट शुरू करते हैं. ऐसे में यहां जानिए किन कारणों की वजह से नाक से खून आ सकता है.
यह भी पढ़ें – फेफड़े खराब होने के क्या कारण हैं? ये 5 आदतें बिगाड़ सकती हैं आपके फेफड़ों की सेहत
नाक से खून क्यों आता है
- बच्चों में नाक से खून निकलने की बड़ी वजह नेजल ड्राइनेस यानी नाक का सूखना है. जाड़े या गर्मियों के मौसम में नाक का सूखना साधारण होता है. इस कंडीशन में नाक से खून आना भी नॉर्मल होता है.
- बड़ों में नाक से खून आने की वजह ड्राइनेस के अलावा नाक के अंदर की कोई समस्या हो सकती है. पेशेंट्स को क्लीनिकली देखकर और टेस्ट करके कारण का पता लगाया जाता है.
- बुजुर्गों में नाक सूखने के अलावा अलग-अलग बीमारियों के लिए खाई गई दवा भी नाक से खून आने की वजह हो सकती है. बुजुर्ग कई बीमारियों के लिए दवा खाते हैं और इनमें खून पतला करने वाली दवा भी हो सकती है. ऐसे में बुजुर्गों की नाक से खून ज्यादा आ सकता है.
- कुछ गंभीर बीमारियां भी नाक से खून आने की वजह बन सकती हैं, जैसे हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure), ब्लड क्लोटिंग डिसोर्डर, नेजल ट्यूमर या लिवर और किडनी की बीमारी.
अगर नाक से बार-बार खून आता है तो क्या करें
अगर नाक से बार-बार खून आता है या बहुत ज्यादा खून आता है तो डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी होता है. डॉक्टर समस्या की जड़ तक जाने के लिए एंडोस्कोप या सीटी स्कैन की मदद लेते हैं. नाक और साइनस का स्कैन करके खून आने के कारण का पता लगाया जाता है. कारण का पता लगाने के बाद ही उसका सही इलाज शुरू किया जाता है. अगर स्थिति इमरजैंसी की हो तो अपने घर के आस-पास के अस्पताल जाएं और दिखाएं.
नाक से खून आए तो तुरंत क्या करना चाहिए
- नाक से खून आने लगे तो आगे की तरफ झुककर बैठें ताकि खून पीछे गले में जाकर सांस नली को ब्लॉक ना करें.
- नाक को दबाएं और इस दौरान मुंह से सांस लें. इससे नाक से खून आना रुक जाता है.
- शांत रहें और घबराएं नहीं. घबराने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है और खून बढ़ सकता है.
- नाक से खून आने पर बर्फ से नाक की सिकाई कर सकते हैं. इससे नसें सिंकु़ड़ती हैं और खून आना बंद हो जाता है.
यह भी पढ़ें – फेफड़े खराब होने के क्या कारण हैं? ये 5 आदतें बिगाड़ सकती हैं आपके फेफड़ों की सेहत
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.