---विज्ञापन---

रीढ़ की हड्डी से जुड़े होते हैं दिमागी बुखार के तार, जानें लक्षण और तुरंत करें बचाव

Meningitis Causes: दिमाग की सुरक्षा के लिए मेनिन्जेस एक प्रकार का कवच है जो ब्रेन की सुरक्षा के लिए होता है। मेनिन्जेस दिमाग और रीढ़ की हड्डियों को ढककर रखती है। इन झिल्लियों(Meninges) में सूजन होने की वजह से दिमाग का बुखार होता है। यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है। मौसम के […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 5, 2023 16:34
Share :
meningitis causes,is meningitis contagious,types of meningitis,causes of meningitis in adults,is meningitis fatal,bacterial meningitis,meningitis definition,how is meningitis spread
meningitis

Meningitis Causes: दिमाग की सुरक्षा के लिए मेनिन्जेस एक प्रकार का कवच है जो ब्रेन की सुरक्षा के लिए होता है। मेनिन्जेस दिमाग और रीढ़ की हड्डियों को ढककर रखती है। इन झिल्लियों(Meninges) में सूजन होने की वजह से दिमाग का बुखार होता है।

यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है। मौसम के बदलने से बैक्टीरियल मैनिंजाइटिस ज्यादा खतरनाक होता है। अगर लापरवाही करते हैं तो दिमाग का बुखार जानलेवा भी हो सकता है। अगर आपको इसके बारे में पता नहीं है, तो चलिए जान लेते हैं इसके बारे में सब कुछ-

---विज्ञापन---

मेनेंजाइटिस के लक्षण 

  • तेज बुखार आना
  • गर्दन में अकड़न महसूस होना
  • सिरदर्द
  • उल्टी आना
  • दौरे पड़ना (Seizures)
  • चलने में परेशानी होना
  • भूख न लगना
  • स्किन पर चकत्ते पड़ना

ये भी पढ़ें- एक्सरसाइज करने के बाद भी वजन नहीं हो रहा कम तो हो सकती है ये बीमारी

---विज्ञापन---

कभी कभी नवजात शिशु में भी इसके हल्के लक्षण दिखते हैं, जैसे-  

  • तेज बुखार
  • लगातार रोते रहना
  • चिड़चिड़ा हो जाना
  • जागने में दिक्कत होना
  • बच्चे का सुस्त होना
  • दूध न पीना
  • वोमिटिंग लगना

बचाव के तरीके 

साफ-सफाई जरूरी है- बदलते मौसम के साथ साथ साफ सफाई भी जरूरी है। इसके लिए अपने से जुड़ी कोई चीज किसी दूसरे को इस्तेमाल न करने दें।। जैसे- तौलिया, साबुन के प्रयोग से परहेज करें।

पानी ज्यादा पिएं- रोजाना 2 से 3 लीटर पानी पीएं, इससे शरीर में मौजूद खराब चीजें बाहर निकल जाती हैं।

डॉक्टर- मैनिंजाइटिस के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें। क्योंकि ये दिमाग का बुखार है। इसमें लापरवाही करना घातक हो सकता है। इसके अलावा, सही जीवनशैली, सही खानपान और एक्सरसाइज करनी चाहिए।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 05, 2023 04:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें