Cancer Sign In Men: क्या आपने कभी सोचा था कि पुरुषों का भी प्रेग्नेंसी पॉजिटिव आएगा? महिलाओं का टेस्ट पॉजिटिव आना खुशखबरी माना जाता है लेकिन मर्दों के लिए यह बात जानलेवा हो सकती है. यह मामला आजकल गंभीर बना हुआ है. दरअसल, कुछ सालों पहले एक मामला सामने आया था जिसमें एक मर्द ने मजाक में अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट किया था और वह पॉजिटिव आया था. कुछ दिनों बाद पता लगा कि उस शख्स को अंडकोष में कैंसर हुआ था. मगर सवाल यह है कि प्रेग्नेंसी टेस्ट ने कैंसर का खुलासा कैसे किया?
कैसे आता है Pregnancy Test पॉजिटिव?
दरअसल, प्रेग्नेंसी टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव तब आता है जब महिला के शरीर में hCG हार्मोन का स्तर बढ़ा हुआ होता है. एचसीजी यानी ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन हार्मोन, जिसे आम भाषा में प्रेग्नेंसी हार्मोन कहते हैं. इस हार्मोन का विकास महिला के शरीर में तब होता है जब पीरियड मिस होते हैं. रही बात मर्दों के टेस्ट पॉजिटिव आने की, तो उनके शरीर में भी इस हार्मोन की ग्रोथ हो जाती है.
ये भी पढ़ें-गॉलब्लैडर में अटैक से पहले दिखते हैं ये 5 लक्षण, एक्सपर्ट से जानिए इग्नोर करना कितना खतरनाक
क्या कहते हैं डॉक्टर?
आदमियों के शरीर में hCG का बढ़ना टेस्टिकुलर कैंसर का संकेत होता है. मगर हर पुरुष के साथ ऐसा हो इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. अंडकोष कैंसर एक अंडकोष या कभी-कभी दोनों में हो सकता है. ल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएसआरआई अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट, ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर अमित उपाध्याय कहते हैं कि अगर किसी मर्द का टेस्ट पॉजिटिव आया है तो उसे एक बार टेस्टिकुलर कैंसर की जांच जरूर करवानी चाहिए.
क्या है टेस्टिकुलर कैंसर और इसके संकेत?
टेस्टिकुलर कैंसर मर्दों को होता है. इसे वृषण कैंसर (Cancer) भी कहते हैं, जो अंडकोष में होता है. अंडकोष का काम स्पर्म और सेक्स हार्मोन को रिलीज करना होता है. यह एक दुर्लभ प्रकार का कैंसर होता है, जो 15 से 35 साल के पुरुषों को होता है. इसका इलाज समय पर किया जाए तो 90% तक चांस है कि मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है.
टेस्टिकुलर कैंसर के शुरुआती संकेत। Testicular Cancer Signs
- अंडकोष में गांठें बनना.
- अंडकोष के आसपास भारीपन महसूस करना.
- गांठों में दर्द होना और कई बार नहीं होना.
- टेस्टिस का साइज बदल जाना.
- पीठ में दर्द होना (Back Pain).
- पेट और कमर में दर्द होना.
- पुरुषों के स्तनों का बढ़ना (Increased Breast Size In Men).
टेस्टिकुलर कैंसर के कारण क्या होते हैं?। Causes Of Testicular Cancer
- रसायनिक उत्पादों के संपर्क में आना.
- फैमिली हिस्ट्री में यह कैंसर होना.
- बांझपन.
- तंबाकू खाना.
- HIV संक्रमित होना.
- डाउन सिंड्रोम.
ये भी पढ़ें-दांतों और मसूड़ों की दिक्कतों को दूर करना क्यों जरूरी, एक्सपर्ट से जानिए ओरल हेल्थ ठीक करने के टिप्स