---विज्ञापन---

हर दर्द की दवा है महुआ! इसकी शराब से ऐसे हो सकता है घुटने में सूजन और दर्द का इलाज

Mahua Liquor For Joint Pain: महुआ की शराब गठिया के मरीजों के लिए कई तरह से कारगर मानी जाती है। तो चलिए जान लेते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 31, 2023 14:42
Share :
mahua seed oil benefits,what are the medicinal uses of mahua flower,mahua drink side effects mahua oil,mahua alcohol benefits,what is the use of mahua flower,mahua uses,benefits of mahua fruit
Image Credit: Freepik

Mahua Liquor For Joint Pain: महुआ के फूलों को कई परेसानियों का देसी उपचार माना जाता रहा है। दरअसल, इन फूलों में कई एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो शरीर की कई समस्याओं में काम करते हैं। इसके कारण जोड़ों के दर्द में भी महुआ फूल से बने तेल का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन, यहां बात तेल की नहीं, बल्कि इससे बनने वाली शराब के बारे में बात करेंगे। महुआ की शराब घुटनों में दर्द के लिए कारगर देसी उपचार के रूप में काम कर सकता है। इसकी मालिश से कई प्रकार से हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद है।

कम कर सकता है घुटनों का दर्द

महुआ की शराब में दो ऐसे खास गुण मौजूद हैं। पहला तो ये गर्म होता है और ये ऐसी गर्माहट पैदा करता है कि ठंड में होने वाले घुटनों के दर्द से बचाव होता है। इसके अलावा इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण है। इसका मतलब है ये सूजनरोधी है जो कि जोड़ों के बीच होने वाली सूजन को कम करने में हेल्प कर सकता है। इसके साथ ही घुटनों के बीच फ्रिक्शन को कम करने, सूजन कम करने और दर्द से बचाने में कारगर है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- शरीर में खून की कमी, आंखें देखकर पता चल जाएगा, 10 सुपरफूड खाएं और लेवल बढ़ाएं

सर्दियों में कैसे करें इस्तेमाल

सर्दियों में इस शराब का आप बड़े लेवल पर इस्तेमाल कर सकते हैं। बस करना इतना है कि शराब को गर्म कर लें और शरीर की हड्डियों पर इसे लगाकर हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें। एक बात जो आपको ध्यान रखनी है कि स्पीड से मालिश नहीं करनी है और इसके बाद तवे पर किसी कपड़े को गर्म करें और जहां पर ज्यादा दर्द होता है वहां बांध लें। ये वाला काम रात को सोने से पहले करें। ऐसा रोजाना करने से हड्डियों और जोड़ों की सिकाई अच्छे से होगी और दर्द से राहत मिलेगी। तो, अब जैसे-जैसे सर्दियां आ रही हैं, तो आप इसका इस्तेमाल करके दर्द और सूजन को कम करने की कोशिश कर सकते हैं। तो, महुआ की शराब सर्दियों में आपको इस्तेमाल करके देखना चाहिए।

---विज्ञापन---

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

 

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Oct 31, 2023 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें