---विज्ञापन---

Kidney Stone होने पर पेशाब में दिखते हैं ये 5 संकेत, तीसरा सबसे कॉमन

Kidney Stone Symptoms: किडनी का कार्य तब प्रभावित होता है, जब उसमें किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है या फिर स्टोन होते हैं। हालांकि, दोनों स्थितियों में ही हमारा शरीर कुछ लक्षण पहले से दिखाने लगता है, जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Dec 15, 2024 08:28
Share :
kidney stone causes
photo credit-freepik

Kidney Stone Symptoms: स्टोन्स की समस्या एक बड़ी दिक्कत है, जिसमें शरीर के कुछ अंगों में स्टोन हो सकते हैं। किडनी यानी गुर्दे इनमें सबसे कॉमन है, जिसमें पथरी हो सकती है। किडनी स्टोन एक कॉमन मेडिकल प्रॉब्लम है, जिसके मरीजों की संख्या कम होने के बजाय बढ़ ही रही है। स्टोन्स की बीमारी लाइफस्टाइल से संबंधित बीमारी है, जो हमारे खराब डेली रुटीन के चलते ही होती है। हालांकि, कोई भी बीमारी क्यों न हो, हमारा शरीर हमेशा हमें कुछ संकेत देता है, जिसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। किडनी स्टोन होने पर पेशाब भी हमें संकेत देता है, आइए समझते हैं इन लक्षणों को।

ये भी पढ़ें: 21 दिन तक रोज पिएं इस पत्ते का जूस

---विज्ञापन---

इन 5 संकेतों से पता लगाएं किडनी स्टोन?

1. पेशाब में दर्द होना- किडनी में स्टोन होने के कारण पेशाब करते समय तेज दर्द महसूस हो सकता है। दरअसल, यह दर्द पत्थर के मूवमेंट के कारण होता है और किडनी से लेकर यूरिनल तक महसूस होता है।

2. पेशाब में खून आना- पथरी होने पर पेशाब में खून आ सकता है। यह आमतौर पर तब होता है जब स्टोन्स यूरिनल एरिया में घर्षण करते हैं। इसमें खून का रंग हल्का गुलाबी रंग या फिर गाढ़े लाल रंग का भी हो सकता है।

---विज्ञापन---

3. पेशाब में बदबू- किडनी स्टोन होने पर पेशाब में स्मैल आ सकती है। यह संकेत काफी कॉमन है, जिसे आसानी से समझा जा सकता है। हालांकि, बदबू आने की समस्या कई अन्य कारणों से भी होती है लेकिन स्टोन होने पर यूरिन में बदबू आना भी सामान्य है।

4. पेशाब रुक-रुक कर आना या कम आना- किडनी स्टोन मूत्रनली यानी यूरेथरा में पेशाब आने के प्रोसेस में अड़चन डाल सकता है, जिससे पेशाब बार-बार आता है या कम आता है। हालांकि, बार-बार पेशाब इसलिए ही आता है क्योंकि एकबार में पेशाब पूरी तरह से नहीं आता है।

kidney stone causes

photo credit-freepik

5. पेशाब में झाग- गुर्दे में पथरी के कारण पेशाब में गंदगी दिखाई दे सकती है। अगर पेशाब में झाग के बुलबुले दिख रहे हैं, तो यह भी संकेत है कि किडनी में स्टोन है।

बचाव के उपाय

  • पर्याप्त मात्रा में पानी पीना।
  • एप्पल साइडर विनेगर और पानी मिलाकर पी सकते हैं।
  • खाने में नमक की मात्रा कम करें।
  • संतुलित आहार का सेवन करें।
  • वेट मैनेजमेंट भी जरूरी है।

ये भी पढ़ें: आपको तो नहीं है विटामिन बी12 की कमी? 

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Dec 15, 2024 08:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें