---विज्ञापन---

किडनी खराब होने से पहले देती है ये 5 संकेत, डॉक्टर ने किया खुलासा

Kidney Symptoms: किडनी का स्वस्थ रहना सबसे जरूरी है। किडनी हमारे शरीर का ऐसा अंग है जिसमें किसी प्रकार की खराबी आपको अन्य गंभीर बीमारियों की तरफ ढकेल सकती है। एक्सपर्ट ने किडनी रोग को लेकर ऐसे 5 संकेत बताए हैं, जिन्हें हमें भूलकर भी अनदेखा नहीं करना चाहिए।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Sep 26, 2024 09:33
Share :
kidney failure

Kidney Damage Symptoms: डायबिटीज रोगियों की संख्या दुनियाभर के देशों के अनुसार, भारत में ज्यादा है। भारत दूसरा सबसे बड़ा देश है जहां डायबिटीज रोगी पाए जाते हैं। डायबिटीज हमारे शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित करती है। मधुमेह से किडनी रोगों में बढ़ोतरी होती है।  टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, खून में बढ़ा हुआ शुगर लेवल किडनी को बुरी तरह प्रभावित करता है। इस ब्लड शुगर से किडनी पर ऐसा असर पड़ता है कि किडनी फेल होने तक की समस्या हो सकती है। चलिए, जानते हैं एक्सपर्ट इस बारे में क्या बताते हैं।

किडनी खराब होने के संकेत

एक्सपर्ट के अनुसार, डायबिटीज रोगियों में किडनी खराब होने से पहले ये 5 संकेत देती हैं:-

---विज्ञापन---

यूरिन में झाग आना

डायबिटीज के पेशेंट्स अपने यूरिन पर ध्यान दें, अगर उन्हें इसमें बुलबुले और झाग दिखाई पड़ते हैं तो समझ जाइए किडनी फिल्ट्रेशन का काम सही से नहीं कर पा रही है। कई बार इन लोगों के यूरिन में प्रोटीन भी लीक होने लगता है। इस संकेत को लोग अक्सर कॉमन मानते हैं और अनदेखा करते हैं।

---विज्ञापन---

रात में बार-बार पेशाब आना

डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा पेशाब आने की भी समस्या रहती है। खासकर रात के समय दिन की तुलना में ज्यादा पेशाब आता है। ऐसा तब होता है जब गुर्दे खराब होने लगते हैं, किडनी वेस्ट टॉक्सिन्स को छानने का काम सही से नहीं कर पाती है। इसलिए बार-बार पेशाब आता है।

हाथों-पैरों में सूजन

मधुमेह का रोग शरीर में बैड टॉक्सिन्स को आसानी से बढ़ा देती है। इनमें खराब फ्लूड शामिल होता है, जो शरीर को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। इन गंदे टॉक्सिन्स के कारण शरीर के कुछ हिस्सों जैसे: पैरों, हाथों और एड़ियों में सूजन होने लगती है। इस संकेत को लोग इग्नोर करते हैं और समझते हैं कि यह वेट बढ़ने की वजह से हो रहा है। इस सूजन का संकेत है कि किडनी खराब लिक्विड और सोडियम के स्तर को संतुलित नहीं कर पा रही है।

पैरों में क्रैम्प

पैरों में ऐंठन, खास तौर पर रात के समय, एक और अनदेखा लक्षण हो सकता है। ये कैल्शियम और पोटेशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स में असंतुलन के कारण होते हैं, इसको संतुलित करने का काम किडनी ही करती है। अगर किडनी किसी कारण प्रभावित हो रही है तो पैरों की मांसपेशियों में ऐंठन और दर्द की समस्या हो सकती है।

diabetes control tips

थकान या एनीमिया की शिकायत

किडनी अगर स्वस्थ नहीं होगी तो अपना काम सही से नहीं कर पाएगी। शरीर में थकावट बनी रहना किडनी खराब होने का संकेत है। मधुमेह रोगियों के खून में शुगर की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे किडनी एक हार्मोन रिलीज करती है। यह हार्मोन एनीमिया, कमजोरी और शरीर का पीला दिखाई देना, जैसे संकेत देता है। ये सभी संकेत किडनी डैमेज के संकेत हैं।

इस समस्या की रोकथाम कैसे होगी?

एक्सपर्ट के अनुसार, डायबिटीज रोगियों को नियमित रूप से अपने यूरिन का टेस्ट करवाना चाहिए। अगर आपको इन संकेतों में से कुछ लक्षण मिलते-जुलते दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत ही किडनी की जांच करवाएं। शुरुआती स्टेज में जांच करवा ली जाए तो बीमारी का पता चल सकता है और इलाज भी समय पर शुरू किया जा सकता है।

किडनी को सुरक्षित रखने के लिए इन बातों का ख्याल रखें

  • ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखना।
  • ब्लड प्रेशर मैनेजमेंट।
  • किडनी को स्वस्थ रखने वाली डाइट का सेवन करें।
  • ज्यादा पेनकिलर्स खाने से बचें।
  • रोज एक्सरसाइज करें।
  • नमक और प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन कम करें।

 

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Sep 26, 2024 08:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें