---विज्ञापन---

कहीं आपके बच्चे का बढ़ता वजन तो नहीं दे रहा Hypertension का संकेत! जानें कारण, लक्षण और उपाय

Hypertension In Kids: इन दिनों हाइपरटेंशन यानी हाई बीपी की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि हाइपरटेंशन सिर्फ बड़ों में ही नहीं अब बच्चों में भी यह समस्या काफी देखने को मिल रही है। एक रिसर्च के मुताबिक, भारत में 10 से 12 साल की उम्र […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 31, 2023 13:56
Share :
hypertension in child causes,pediatric hypertension,normal blood pressure for child 5-12 years,how to treat high blood pressure in child,pediatric hypertension guidelines 2021,hypertension guidelines 2022,how to treat high blood pressure in children
hypertension

Hypertension In Kids: इन दिनों हाइपरटेंशन यानी हाई बीपी की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि हाइपरटेंशन सिर्फ बड़ों में ही नहीं अब बच्चों में भी यह समस्या काफी देखने को मिल रही है। एक रिसर्च के मुताबिक, भारत में 10 से 12 साल की उम्र के 35 % बच्चे और 13 साल के ऊपर के 25 % बच्चे हाइपरटेंशन का शिकार हो रहे हैं।

अगर 13 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों में बीपी 130/80 से ऊपर है, तो इसे हाइपरटेंशन माना जाता है। बच्‍चों में हाई ब्‍लड प्रेशर की बात करें, तो ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि कई बार यह बढ़ती उम्र और प्रक्रिया के कारण भी हो सकता है। बच्चे काफी नाजुक होते हैं और हाई बीपी उनके दिमाग के साथ हार्ट, किडनी और अन्य पार्ट्स को भी खराब कर सकता है।

---विज्ञापन---

बच्चों में हाइपरटेंशन के लक्षण

  • सांस लेने में दिक्कत
  • ज्यादा पसीना आना
  • छाती और पेट में दर्द
  • लगातार सिरदर्द रहना
  • वजन बढ़ना
  • दिल की धड़कन का तेज होना
  • आंखों की रोशनी कमजोर होना
  • चक्कर या उल्टी आना

ये भी पढ़ें- Diabetes में हो सकती है स्किन की बीमारी, नहीं दिया ध्यान तो भुगतने होंगे ये गंभीर नुकसान

बच्चों में हाइपरटेंशन के कारण

  • हेरिडिटी
  • बढ़ा हुआ वजन
  • पोषण की कमी
  • शरीर एक्टिव न होना
  • हाई कॉलेस्ट्रॉल
  • दिल में आयॉर्टा (aorta) सामान्य के मुकाबले ज्यादा सिकुड़ जाना

हाइपरटेंशन से निपटने के उपाय

  • कोशिश करें कि बच्चों में हाइपरटेंशन से बचने के लिए वजन को कंट्रोल रखें।
  • बच्चों की जीवनशैली में हेल्‍दी डाइट और रोजाना एक्‍सरसाइज शामिल करें।
  • कोई भी परीक्षा का तनाव बच्चों में न दें, और न ज्यादा दबाव डालें।
  • बच्चों से जरूरत से ज्यादा उम्मीद न रखें, इससे भी उन्हें परेशानी होती है।
  • चिप्स, बर्गर, पिज्जा से दूरी बनाएं, क्योंकि ये सेहत में नुकसान करते हैं।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 31, 2023 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें