---विज्ञापन---

हेल्थ

Amla Ladoo Benefits: सर्दियों में बनाकर रखें आंवला के लड्डू, स्वाद के साथ मिलेंगे ये अद्भुत फायदे

Amla Laddu Easy Recipe: इस मौसम में अक्सर आंवला खाने की सलाह दी जाती है, लेकिन कई लोगों को इसका स्वाद पसंद नहीं होता. ऐसे में इसके लड्डू बनाकर अपने आहार में शामिल किए जा सकते हैं.

Author Written By: Shadma Muskan Updated: Nov 25, 2025 17:47
Eating Benefits of Amla Laddu
आंवला लड्डू खाने के इन फायदों के बारे में जानें- Image Credit- Freepik
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Amla Laddu Eating Benefits: सर्दियों का मौसम आते ही शरीर को हेल्दी और गर्म चीजों की जरूरत होती है. ये चीजें इम्युनिटी बढ़ाने के साथ-साथ शरीर को अंदर से गर्माहट देने का काम करती हैं. इस लिस्ट में आंवला भी शामिल है. वैसे भी इस मौसम के लिए ये एक सुपरफूड है, जो विटामिन, आयरन, फाइबर और कई एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है. अगर आपको इसका स्वाद अच्छा नहीं लगता है तो आंवला के लड्डू तैयार किए जा सकते हैं. लड्डू बनाने की आसान रेसिपी हम आपके साथ साझा कर रहे हैं, जिसे मनीष आचार्य जी ने वीडियो को माध्यम से बताई है.

इसे भी पढ़ें- क्या अधिक वजन हर्निया का कारण बन सकता है? Max Hospital के डॉ. आशीष गौतम ने बताया मोटापे और हर्निया का कनेक्शन

---विज्ञापन---

आंवला लड्डू खाने के फायदे | Eating Benefits of Amla Laddu

कैसे बनाएं आंवला के लड्डू?

घर पर इसके लड्डू बनाना बहुत ही आसान है. इसके लिए आंवला को उबालकर गूदा निकाल लें और फिर गुड़, सूखे मेवे, देसी घी और थोड़ा-सा अदरक पाउडर मिलाकर हल्की आंच पर पकाएं. जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद करें और लड्डू को ठंडा करके बना लें. बस एक डिब्बे में स्टोर करके अपने आहार में शामिल करें.

आंवला लड्डू की क्या है खासियत?

आंवला एक पावरफुल फ्रूट है, जिसमें विटामिन C बहुत ज्यादा पाया जाता है. यह शरीर को कई बीमारियों से बचाने का काम करता है जैसे- गले में खराश, सर्दी-जुकाम या कमजोरी आदि. ऐसे में आंवला लड्डू रोज खाने से हेल्थ अच्छी रहती है.

---विज्ञापन---

अद्भुत फायदे

  • इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार
  • विटामिन C का अच्छा स्रोत
  • डाइजेशन मजबूत करना
  • कब्ज की समस्या कम करना
  • खून की कमी पूरा करना
  • स्किन के लिए अच्छा स्रोत
  • शरीर में जमा टॉक्सिन्स को बाहर करना

कितनी मात्रा खानी चाहिए?

हर दिन 1–2 छोटे आंवला लड्डू काफी हैं. जरूरत से ज्यादा लड्डू ना खाएं, क्योंकि यह नुकसान भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- H5N5 Virus: क्या कोरोना से भी ज्यादा घातक है H5N5 वायरस? कितने अलग हैं इसके शुरुआती लक्षण

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 25, 2025 05:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.