---विज्ञापन---

शरीर में दिख रहे हैं ये शुरुआती 10 लक्षण तो हो सकता है HIV संक्रमण, अनदेखा न करें

HIV Early First Sign: एचआईवी एक जानलेवा बीमारी है लेकिन लोग समझ नहीं पाते हैं इसकी शुरुआत क्या है और कैसे ये बीमारी बढ़ती है। इस बीमारी के कुछ लक्षण और संकेतों के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है। इसके लक्षण पहले 4 हफ्तों में कैसे नजर आते हैं, जानिए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 17, 2023 08:34
Share :
what is usually the first sign of hiv? what are the early signs of hiv in females hiv urine symptoms how long does it take to show symptoms of hiv? early signs of hiv in men what are the 3 main symptoms of hiv? hiv symptoms after 2 days
Image Credit: Freepik

HIV Early First Sign: एचआईवी (Human Immunodeficiency Virus) एक ऐसी बीमारी है जिसकी शुरुआत का बिलकुल पता नहीं चल पाता है और टाइम के साथ-साथ ये परेशानी बढ़ती चली जाती है। शुरुआत में इसके लक्षण आम बीमारियों की तरह ही होते हैं, जिनका हमें पता ही नहीं चलता है। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि शुरुआत में इसके लक्षणों को पहचानें और सावधान रहें। तो, चलिए समझ लेते हैं एचआईवी की कैसे होती है शुरुआत और पहला संकेत क्या होता है। इस पर Dwarkesh Hospital Vadodara से Health Expert Dr. Binal Shah ने कई बातों को विस्तार से बताया है।

---विज्ञापन---

एचआईवी क्या है?

एचआईवी का मतलब है ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (Human Immunodeficiency Virus)। यह वायरस एड्स (AIDS Acquired Immunodeficiency Syndrome) की वजह बनता है।

शरीर के डिफेंस सिस्टम को इम्यून सिस्टम कहा जाता है। हमारी इम्यूनिटी कई वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में हेल्प करती है। HIV इसी इम्यून सिस्टम के सेल्स पर हमला कर कमजोर बना देता है। यह सेल्स एक तरह की व्हाइट ब्लड सेल्स होती हैं, जिन्हे सी डी 4 (CD4) सेल्स भी कहा जाता है। अगर वायरस को कंट्रोल नहीं किया गया तो, एचआईवी के जीवाणु CD4 सेल्स पर कंट्रोल कर लेते हैं। इस प्रोसेस में CD4 सेल्स खत्म हो जाती हैं, जिससे इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है और यह एड्स का रूप धारण कर लेती है।

---विज्ञापन---

https://www.youtube.com/watch?v=0ndhJxx6tjo

ये भी पढ़ें- आंतों की सारी गंदगी निकाल बाहर करेगा Detox का घरेलू नुस्खा, पाचन की समस्या होगी दूर

एचआईवी का पहला संकेत

HIV संक्रमण तीन स्टेज में होता है। पहला होता है प्राइमरी स्टेज (Primary Stage) है, इसके तहत कुछ हल्के लक्षण नजर दिखते हैं। कुछ लोगों को पहली बार संक्रमित होने पर करीब 1 या 4 हफ्ते बाद फ्लू जैसे लक्षण दिखते हैं। ये अधिकतर 1 या 2 सप्ताह तक ही टिकते हैं। फिर इसमें लक्षण अलग-अलग नजर आने लगते हैं और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में अलग तरह के लक्षण महसूस होते हैं। एचआईवी से संक्रमित कुछ लोगों में वायरस के शरीर में अंदर आने के बाद 2 से 4 हफ्ते के भीतर ही फ्लू जैसी बीमारी पैदा हो जाती है, जैसे-

  • बुखार होना
  • सिरदर्द होना
  • मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
  • त्वचा पर रैशेज
  • गले में खराश और मुंह में छाले
  • लूज मोशन
  • वजन का घटना
  • खांसी होना
  • रात में पसीना आना
  • गले में दर्द होना

ज्यादातर लोगों को जल्दी पता नहीं चलता है कि वे HIV से कब संक्रमित हुए हैं। लेकिन 2 से 4 सप्ताह के अंदर ही लक्षण दिखने लगते हैं और ये तब होता है जब शरीर की इम्यूनिटी संघर्ष करती है। इसे एक्यूट रेट्रोवायरल सिंड्रोम (Acute Retroviral Syndrome) या प्राथमिक एचआईवी संक्रमण (Primary HIV Infection) कहा जाता है। इस दौरान कोई भी बीमारी शरीर में लंबे टाइम तक बनी रहती है।

इसलिए आपको ऐसे कोई लक्षण दिखते हैं तो नजरअंदाज न करें और डॉक्टर को दिखाएं। अगर हाल ही में एचआईवी से संक्रमित हुए हैं तो डॉक्टर को बताएं और टेस्ट करवाएं ताकि संक्रमण का पता चल सके और आप इलाज टाइम से करवा पाएं।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 16, 2023 12:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें