---विज्ञापन---

6 तरह की होती हैं दिल की बीमारी और पहचानें इनके नाम

Heart Disease: दिल की बीमारी से हर साल 18.6 मिलियन से ज्यादा मौतें होती हैं। हार्ट डिजीज बहुत ही घातक बीमारी है। वैसे तो दिल की बीमारी किसी को भी हो सकती है, लेकिन बढ़ती उम्र में ज्यादा खतरा होता है। ज्यादा उम्र के लोग, अधिक वजन, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर वाले लोगों […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 28, 2023 14:31
Share :
heart disease symptoms,heart disease treatment,types of heart disease,heart disease causes,10 rare heart diseases,early signs of heart disease,4 types of heart disease,coronary heart disease,early signs of heart disease,heart disease treatment,heart problem symptoms in males and females
Heart Disease

Heart Disease: दिल की बीमारी से हर साल 18.6 मिलियन से ज्यादा मौतें होती हैं। हार्ट डिजीज बहुत ही घातक बीमारी है। वैसे तो दिल की बीमारी किसी को भी हो सकती है, लेकिन बढ़ती उम्र में ज्यादा खतरा होता है। ज्यादा उम्र के लोग, अधिक वजन, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर वाले लोगों में यह परेशानी देखने को मिलती है। दिल से जुड़ी समस्याओं के संकेत एक साथ नजर नहीं आते हैं।

कुछ दिल की बीमारियों के लक्षण सीने में भी नजर नहीं आते हैं। दिल की बीमारी को रोकने और समय रहते पहचानने की जरूरत है। हालांकि, दिल की बीमारी के लक्षण इस बात पर भी निर्भर करते हैं कि मरीज किस प्रकार की दिल की बीमारी से पीड़ित है। आइए जान लेते हैं लक्षणों के बारे में, जो दिल की बीमारी का संकेत दे सकते हैं।

---विज्ञापन---

हार्ट डिजीज के प्रकार

  • कोरोनरी आर्टरी
  • एरिथमिया
  • कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज
  • हार्ट वाल्व डिजीज
  • हार्ट मसल्स डिजीज
  • हार्ट इंफेक्शन

एमरजेंसी सहायता लेने के लक्षण

  • छाती में दर्द
  • सांस लेने में परेशानी
  • बेहोशी

अलग-अलग प्रकार के दिल के रोगों के शुरुआती लक्षण

कार्डियोवैस्कुलर हार्ट डिजीज

  • सीने में दर्द, जकड़न, दबाव
  • हाथ या पैर में दर्द, कमजोरी, ठंड
  • कमर में दर्द

एरिथमिया (arrhythmia)

  • छाती में फड़फड़ाहट
  • दिल की धड़कन तेज होना
  • दिल की धड़कन धीमी होना
  • सीने में दर्द
  • सांस लेने में कठिनाई
  • हल्का-हल्का महसूस होना
  • बेहोशी

ये भी पढ़ें- Heart Arrhythmia क्या है? जानिए इसके प्रकार, लक्षण और इलाज

कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज के लक्षण

  • स्किन का रंग पीला होना
  • पेट, पैरों या आंखों के आसपास सूजन
  • दूध पिलाते समय बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होना

कार्डियोमायोपैथी के लक्षण

  • आराम करते समय सांस फूलना महसूस होना
  • थकान
  • दिल की धड़कन तेज होना
  • चक्कर आना
  • बेहोशी

दिल संक्रमण के कारण होने वाली बीमारी

  • बुखार
  • थकान या कमजोरी
  • पेट या पैरों में सूजन
  • सांस लेने में कठिनाई
  • दिल की धड़कन में बदलाव
  • सूखी खांसी
  • त्वचा पर धब्बे

हार्ट वाल्व की समस्याओं के कारण होने वाला रोग

  • दिल की अनियमित धड़कन
  • सांस लेने में कठिनाई
  • थकान
  • पैरों में सूजन
  • सीने में दर्द
  • बेहोशी

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Sep 24, 2023 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें